अब्दाननगर के दंगल में 3100 रुपए के ईनाम पर दो कुश्ती फाइनल एक बराबर

बिडोली/झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव अब्दाननगर (उल्हेंनी) में दुर्गा मेले के दंगल में चौथे दिन भी पहलवानों ने ख़ूब ज़ोर आजमाइश की जहां दूर दराज जैसे हरियाणा शामली बागपत गाजियाबाद कैथल आदि जगह से आए पहलवानों ने एक से एक दाव व करतब से उड़ी में बैठे दर्शकों का खूब मन मोहक किया जिसमें एक कुश्ती 3100 रुपए के ईनाम पर जावेद पहलवान भुरा व संजय पहलवान बहालगढ़ के बीच डॉक्टर अर्जुन वर्मा शामली वालों के ईनाम पर लड़ी गई  जिसमें जावेद पहलवान भुरा ने संजय पहलवान को चारों खाने चित किया जहां डॉक्टर अर्जुन वर्मा ने जावेद पहलवान भुरा को ईनाम देकर उनकी हौसला अफजाई की दूसरा मुकाबला नसीम पहलवान कैराना व अंकित पहलवान रोहतक हरियाणा के बीच वकील अल्वी बिना माजरा वालों के ईनाम पर लड़ा गया जिसमें नसीम पहलवान कैराना ने अंकित पहलवान को पटकनी देकर चित कर दिया तीसरा मुकाबला रोहित पहलवान लोनी गाजियाबाद व अनस भुरा के बीच डॉक्टर राजेंद्र सिंह कोरी उल्हेनी वालों की तरफ से कराया गया जिसमें अनस भुरा विजय हुए वहीं एक कुश्ती ग़य्यूर पहलवान गोला हरियाणा व शुभम पहलवान गांव मलकपुर बागपत के बीच लड़ा गया जिसमें ग़य्यूर पहलवान गोला एक मुकाबला आवेश पहलवान बापौली व प्रियांशु मलकपुर के बीच लड़ा गया जिसमें आवेश पहलवान बापौली ने जीत हासिल की तथा एक मुकाबला मोंटी पहलवान मलकपुर व अश्वनी कैथल के बीच 3100 रुपए के ईनाम पर हुआ जिसमें 12 मिनट के बाद अखाड़ा रहफरी महिपाल सिंह कोरी ने दोनों पहलवानों को बराबर छुड़ा दिया वहीं विजय पहलवानों को ईनाम दिया तथा इसके अलावा भी कई छोटी कुश्तियां लड़ी गई 
इस दौरान शमशाद अहमद जितेंद्र सरपंच ग्राम प्रधान प्रमोद सैनी चौधरी अख्तर पुर्व प्रधान मुबारिक अली कदम सिंह सैनी मास्टर ऋषिपाल कोरी मास्टर नरेश कुमार कोरी चौधरी रुकमदीन व वकील इस्लाम एमडी कमेटी के सभी सम्मानित सदस्य आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment