प्रथमा ग्रामीण बैंक में पिछले एक माह से एंट्री करने वाली मशीन खराब है जिसके कारण ग्राहकों की पासबुक में एंट्री नहीं हो पा रही है और ग्राहक बार-बार आकर एंट्री ना हो पाने के कारण परेशान होकर वापस लोट रहे है।

बिडौली। क्षेत्र के प्रथमा ग्रामीण बैंक में पिछले एक माह से एंट्री करने वाली मशीन खराब है जिसके कारण ग्राहकों की पासबुक में एंट्री नहीं हो पा रही है और ग्राहक बार-बार आकर एंट्री ना हो पाने के कारण परेशान होकर वापस लोट रहे है। ग्राहकों की माने तो मशीन लगभग एक माह से खराब ही चल रही है। बैंक स्टाफ उसे ठीक भी नहीं कर रहे हैं। जो भी ग्राहक पासबुक में एंट्री करने के लिए आते हैं उन्हें एक-दो दिन बाद दोबारा आने के लिए कहकर टरका दिया जाता है जबकि आज तक मशीन ठीक नहीं हो पा रही है मिली जानकारी के अनुसार
शुक्रवार को बताया गया कि क्षेत्र के बिडौली मैन चौक पर स्थित प्रथमा  ग्रामीण बैंक की शाखा है जिसमे आसपास के ग्रामीण पिछले एक माह से पासबुक में एंट्री ना होने के कारण परेशान है पासबुक में एंट्री ना हो पाने के कारण ग्रामीणों को अपने लेनदेन का सही-सही पता नहीं चल पा रहा है वहीं बुजुर्ग और विकलांग भी अपनी पासबुक में एंट्री ना होने के कारण बार-बार बैंक के चक्कर लगाने को मजबूर है उन्हें अपनी पेंशन आने या ना आने का पता नहीं चल पा रहा है और बैंक वाले दोबारा से एक-दो दिन बाद आने की कहकर ग्राहकों को टरका  देते हैं जिससे ग्रामीणों को एक ही कार्य के लिए कई कई  बार बैंक के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं और उसके बाद भी उनकी पासबुक में एंट्री नहीं हो पा रही है
सरला देवी 
 बैंक में जब भी एंट्री के लिए जाते है तो बैंक वाले बाद में आने को बोलते है की अभी मशीन काम नही कर रही है बैंक में  10 से 12 बार जा चूँकि हूँ लेकिन आज तक एंट्री नही हुई 


संदीप कुमार 
  बैंक वालो का व्यवहार अच्छा नही है कोई सही ढंग से बात ही नही करता ओर एंट्री की मशीन तो हमेसा ही खराब रहती है उसे वे लोग ठीक नही कराते या वे लोग ठीक होने के बाद भी एंट्री नही करते 

सहिदा 
पिछले एक माह में कई बार पासबुक में एंट्री कराने की कोशिश की लेकिन हर बार मशीन खराब की बात कहकर दुबारा आने को कहते है ओर मशीन ठीक होने के बाद भी एंट्री नही करते 

आरिफ 
मेने अपने छोटे भाई का खाता लगभग 10 दिन पहले खुलवाया था लेकिन आज तक पासबुक नही दी गयी है पहले तो पासबुक ही खत्म थी अब पासबुक आई है तो बता रहे है की मशीन खराब है ओर छपाई  नही हुई है   एंट्री की मशीन हमेशा ही खराब रहती है 

शाखाप्रबंधक अंकुर पारिक 

  पासबुक में एंट्री करने वाले प्रिंटर का कारटेज नही मिल रहा है जिस कारन से लगभग एक माह से एंट्री का कार्य बाधित है अन्य किसी प्रकार की कोई दूसरी समस्या नही है।
#samjhobharat
8010884848

No comments:

Post a Comment