देश के सभी राज्यों में संविदा कर्मचारियों को एवं ठेके व्यवस्था के सफाई कर्मचारियों को नियमित कराए जाने की सफाई आयोग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजना पवार को दिया ज्ञापन
शामली 11 सितंबर को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजना पवार के शामली भ्रमण पर शामली नगर पालिका परिषद में दिनांक 10 सितंबर को शायद 5:30 बजे नगर पालिका अधिकारियों द्वारा एवं सफाई कर्मचारियों द्वारा एवं वाल्मीकि समाज के कई संगठनों द्वारा अंजना पवार जी का शामली आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया उसके पश्चात शामली पालिका के सभागार में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया और सफाई कर्मचारियों के लिए जो राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग द्वारा जो योजनाएं चलाई गई है उन योजनाओं की अंजना पवार ने जानकारी दी राष्ट्रीय बाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अरविंद झंझोट के नेतृत्व में जिला संयोजक नंदू प्रसाद वाल्मीकि मुकेश वाल्मीकि अरुण झंझोट अक्षय कुमार आशू कुमार वाल्मीकि ने एक पांच सूत्री ज्ञापन पत्र राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजना पवार जी को सोपा और ज्ञापन पत्र सौंपते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आंजना पवार जी से वाल्मीकि समाज एवं सफाई कर्मचारियों की पीड़ा को माननीय प्रधानमंत्री महोदय तक पहुंचने काअनुरोध किया जिसमें अरविंद झंझोट ने बताया कि आज वाल्मीकि दलित समाज का एवं अस्थाई सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न हो रहा है और वाल्मीकि समाज आज आर्थिक तंगी एवं बेरोजगारी से जूझ रहा है वाल्मीकि समाज की समस्याओं पर अभी सरकार का कोई ध्यान नहीं है आज वाल्मीकि समाज की दैनिये स्थिति पर केंद्रीय सरकार सहानुभूति रखते हुए वाल्मीकि समाज की समस्याओं का समाधान करने के लिए और वाल्मीकि समाज का हो रहे उत्पीड़न पर ठोस कारगर कदम उठाए जाने के लिए अनुरोध किया है पांच सूत्र ज्ञापन पत्र में देश के सभी राज्यों में संविदा सफाई कर्मचारियों को एवं ठेके व्यवस्था के सफाई कर्मचारियों को नियमित कराया जाए और उत्तर प्रदेश शामली जनपद में पुत्रवधू के रूप में मृतक आश्रित के रूप में जो नियुक्ति हुई थी उन नौकरियों को में ऑडिट विभाग द्वारा सेवा समाप्त कर दी गई थी उन नौकरियों को मैं वेतन के बेहाल कराई जाए और उत्तर प्रदेश में समस्त नगर पालिका परिषदों में संविदा सफाई कर्मचारियों को एवं ठेके व्यवस्था की सफाई कर्मचारियों को नियमित कराया जाए और संविदा सफाई कर्मचारियों की सातवें वेतन आयोग के अनुसार उनकी वेतन वृद्धि भी कराई जाए और सभी राज्यों में इन अस्थाई सफाई कर्मचारियों का श्रमिक बीमा करवाये जाए और देश के सभी राज्यों में जो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के रिक्त पदों पर भर्ती कराई जाने की मांग की है सभागार में राष्ट्रीय बाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के जिला संयोजक नंदू प्रसाद वाल्मीकि ने अंजना पवार जी के समक्ष सफाई कर्मचारियों की समस्या रखते हुए बताया है कि शामली पालिका में जो केई वर्षों से जो लोग ठेके व्यवस्था में काम कर रहे थे उन्हें हटा करके उनके स्थान पर और अन्य लोगों को समायोजित कर लिया गया है और इस पर आयोग की उपाध्यक्ष महोदय ने शामली पालिका अधिशासी अधिकारी से पूछा कैसा क्यों किया जा रहा है और जो लोग सेवा से हटे हुए कर्मचारी हैं उन लोगों को पुणे वापस सेवा में लिए जाने के निर्देश दिए और नंदू प्रसाद वाल्मीकि ने बताया कि सामने पालिका में संविदा सफाई कर्मचारियों को एवं ठेके व्यवस्था के सफाई कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश भी नहीं दिया जाता है उस पर आयोग की उपाध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी को साप्ताहिक रविवार का पूर्ण अवकाश दिलाए जाने के लिए भी निर्देशित किया जिसमें पालिका अधिशासी अधिकारी महोदय ने सफाई कर्मचारियों की रविवार के पूर्ण अवकाश देने जाने की घोषणा की जिस पर सफाई कर्मचारियों ने इस फैसले का स्वागत क्या है ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय बाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट जिला संयोजक नंदू प्रसाद वाल्मीकि मुकेश वाल्मीकि अरुण झंझोट अक्षय कुमार आशु वाल्मीकि आदि शामिल रहे।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment