पूर्व प्रधान ने बीडीओ से गांव की समस्याओं को लेकर की वार्तागांव की गलियों में कीचड़ के साथ हर तरफ गंदगी के ढेर

बिडौली। ऊन ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिडौली सादात के पूर्व प्रधान अच्छू मियां ने ऊन खंड विकास अधिकारी उमाकांत मुद्गल से की वार्ता कर गांव की समसायों से अवगत कराते हुए बताया कि गांव की गलियां कीचड़ से अटी हुई हैं तथा गांव में हर तरफ गंदगी का राज है। वहीं सरकारी स्कूल तथा ग्राम सचिवालय के सामने भी कूड़े के ढेर लगे हैं। सोमवार को क्षेत्र के गांव बिडौली सादात के पूर्व प्रधान अच्छू मियां ने ऊन खंड विकास अधिकारी उमाकांत मुद्गल से भेट कर बिडौली सादात की जनसमसाओं के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि गांव की गलियां टूटी पड़ी हैं जिनमे गांव की निकासी जापानी सड़कों पर जमा होने से कीचड़ भरा हुआ है।जिससे लोगों का निकलना दुश्वार हो रहा है। वहीं गांव में हर तरफ गंदगी फैली हुई है। गांव के सरकारी स्कूल तथा ग्राम सचिवालय के बाहर भी गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। पूर्व प्रधान ने बताया कि खंड विकास अधिकारी ने ग्राम सचिव नवीन कुमार को फोन कर गांव की समस्याओं का निस्तारण करने के आदेश दिए।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment