समिति द्वारा घोषणा की गई कि जब तक सड़क का निर्माण नहीं हो जाता तब तक धरना जारी रहेगा तथा 10 सितंबर से समिति के पांच कार्यकर्ता शुरू करेंगे।



झिंझाना।ऊन झिंझाना व थाना भवन मार्ग के चौड़ीकरण व नवनिर्माण कार्य को पूरा करने की मांग को लेकर धरना तीसरे दिन भी जारी रहा तीसरे दिन धरने पर झिंझाना के पूर्व अध्यक्ष नौशाद ठेकेदार ने पहुंचकर समर्थन दिया। समिति द्वारा घोषणा की गई कि जब तक सड़क का निर्माण नहीं हो जाता तब तक धरना जारी रहेगा तथा 10 सितंबर से समिति के पांच कार्यकर्ता शुरू करेंगे। खबर के अनुसार,ऊन झिंझाना थाना भवन मार्ग का निर्माण कार्य 3 वर्षों से चल रहा है लेकिन अभी तक निर्माण कार्य नहीं हो पाया है ऊन से झिंझाना तक सड़क की हालत बहुत खराब है लगातार हादसे हो रहे हैं लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है बता दें कि इस सड़क का टेंडर 13- 9 -2021 को छोड़ा गया था। तीसरे दिन धरना प्रदर्शन पर झिंझाना के पूर्व अध्यक्ष नौशाद ठेकेदार ने साथियों सहित पहुंचकर अपना समर्थन व्यक्त किया उन्होंने बताया कि झिंझाना में सड़क की हालत इतनी खराब है कि पैदल भी निकलना दुभर हो गया है वाहन चलने से धूल उड़ती है जिस दुकानदारों का सांस लेना दुभर हो गया है कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो पाया उन्होंने धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। धरने पर समिति के अध्यक्ष सुखपाल भार्गव ने घोषणा की कि अगर 10 सितंबर तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तब 5 लोग आमरण अनशन करेंगे बाद में उप जिला अधिकारी अर्चना शर्मा को कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सोफा जिसमें सड़क के तत्काल निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की गई है।धरना प्रदर्शन में समिति के अध्यक्ष सुखपाल भार्गव भास्कर चौधरी रविंद्र मुंडेट, योगेश, सत्यवान, सुभाष, नीरज पहलवान, आलमगीर , विकास शर्मा,असलम, सुरेंद्र सभासद रामपाल सिंह राजेंद्र सिंह सहेंद्र सिंह सुशील ओमपाल सुरेंद्र आदि शामिल रहे। 
#samjhobharat
8010884848

No comments:

Post a Comment