मेरठ दिव्यांग हिन्दू बच्चे को मांस खिलाने वाला शिक्षक मौ इकबाल निलंबित, गिरफ्तार ।

मेरठ ।गुरु शिष्य परम्परा को कलंकित करने वाला एक मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के प्रा० विघालय वैदवाडा सामने आया है। विघालय के प्राध्यापक मौ इकबाल ने मील डे भोजन के स्थान पर एक दिव्यांग हिन्दू छात्र को मांस सेवन करवा दिया। इस घटना का पता जब छात्र के परिजनों को चला तो उन्होंने थाना कोतवाली पहुंचकर हंगामा कर दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।जैसे ही घटना की जानकारी जिला प्रशासन को तो जिलाधिकारी दीपक मीणा के आदेश पर बीएसए आशा चौधरी ने तत्काल प्रभाव से आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया। 
वहीं इस घटना पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने बताया कि उनके दूरभाष पर मौहल्ला वैदवाड़ा नगर क्षेत्र मेरठ पर अवगत कराया कि प्रा०वि० वैदवाड़ा नगर क्षेत्र मेरठ में कार्यरत प्रधानाध्यापक मौ० इकबाल खान द्वारा विद्यालय में नामांकित छात्र को मांस (नॉनवेज) खिलाया जा रहा है, जिसका संज्ञान लेकर उनके द्वारा तत्काल श्याम मोहन अस्थाना खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र मेरठ को सम्बन्धित विद्यालय में पहुँचकर प्रकरण की जॉच करने के निर्देश दिये, जिनके अनुपालन में खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र मेरठ के द्वारा जांच आख्या उपलब्ध करायी गई।
उक्त कृत्य का मौ० इकबाल प्रधानाध्यापक प्रा०वि० वैदवाड़ा नगर क्षेत्र मेरठ को प्रथम दृष्टिय दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर प्रा०वि० लिसाड़ी नगर क्षेत्र मेरठ में सम्बद्ध किया जाता है। निलम्बन की जॉच हेतु प्रदीप कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को नामित किया जाता है।
(मनीष सिंह संवादाता)
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment