थानाभवन। थानाभवन नगर पंचायत ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2024 स्वच्छ पाठशाला 2.0 स्वच्छ सारथी कलब सम्मान समारोह राज्य मिशन निदेशक लखनऊ महोदय के द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन मे स्वच्छ सारथी क्लब की स्वच्छ पाठशाला 2.0 कार्यक्रम दिनांक 07 से 11 अगस्त 2024 तक स्कूलो मे स्वच्छता कार्यक्रम व स्वच्छता प्रतियोगिता आदि आयोजित की गयी थी। जिसके अंतर्गत स्कूलों के अध्यापक व बच्चों के द्वारा बढ़ - चढ़कर प्रतिभाग किया। इसी के क्रम मे थानाभवन कार्यालय हॉल मे नगर पंचायत अध्यक्ष पति जमशेद राव व अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा व सभी सम्मानित सभासदगणों कि अध्यक्षता मे अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2024 पर स्वच्छ पाठशाला 2.0 के अंतर्गत प्रतिभाग किये गए स्वच्छ सारथी कलब के सभी अध्यापको व विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया व साथ ही एसo बीo एमo ब्रांड अम्बेसडर इमरान राजा और एसo बीo एमo ट्यूलिप मौo कादिर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे सनातन धर्म उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थानाभवन के स्वच्छ सारथी कलब के सदस्य, प्रधानाचार्य बिजेंद्र कुमार,अमित कुमार, मोहित कुमार, अनमोल तायल व विद्यार्थी भारती, अंजलि पंवार, अवनी शर्मा, दक्ष, गौरी, हनी पुंडीर, तरुण धीमान, रिया सैनी, समीर अंसारी, हर्षिता पुंडीर और किसान इंटर कालेज से प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा सैनी, अध्यापक शशांक अग्रवाल, प्रदीप सैनी, अलोक शर्मा व विद्यार्थी आशु सिरोही, मीनाक्षी, वंश सैनी, सिमरन, अस्मित, पावनी, लव कुमार, कार्तिक आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे नगर पंचायत थानाभवन से सभासद बॉबी, अशरफ, मेहबूब, नीरज गोयल, सभासद पति सुरेश, जय भगवान, अनिल कुमार, महावीर व नगर पंचायत कर्मचारियों मे संजय कुमार लिपिक, मनीष कुमार, वसिक अहमद, फैज़ान उमर पाशा, विनीत शर्मा, शुभम, जावेद आदि व सफाई मित्र मौजूद रहें। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment