होली मदर एकेडमी में 78 वे स्वतंत्रता दिवस की रही धूम

थानाभवन। थानाभवन नगर के मौहल्ला शाहलाल स्थित होली मदर एकेडमी में 78वें स्वतंत्रतादिवस दिवस पर बच्चों ने उत्साह पूर्वक हर्षोल्लास से तिरंगा थीम पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। किड्स जोन में नर्सरी एलकेजी यूकेजी के नन्हे मुन्ने बच्चे सैनिक, भारत माता वीर शहीदों की वेशभूषा में बहुत ही प्यारे दिखे।

जूनियर कक्षाओं के बच्चों ने तिरंगा थीम पर मॉडल वॉल हैंगिंग, कंडिल वेस्ट मटेरियल से तिरंगा बास्केट, रक्षाबंधन की राखी व थालिया सजाकर सभी अतिथियों का आशीर्वाद व सम्मान प्राप्त किया। सभी अतिथियों  ने बच्चों के कार्य की तारीफ करते हुए विधालय के स्टाफ व मैनेजिंग कमेटी की सराहना की। लायंस क्लब शामली जिनका समय-समय पर विद्यालय को सहयोग मिलता रहा है। लायंस अध्यक्ष मुकेश गर्ग, सचिन, राजीव बंसल, विनोद शर्मा

(जोन चेयरमैन), प्रवीण गोयल, पंकज अग्रवाल , अमित गोयल अनमोल गर्ग, ने कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाया। स्कूल प्रबंधक संगीत गोयल जो लायंस क्लब शामली में एजुकेशनल चेयरमैन भी है। सभी ने बच्चों को पुरस्कृत कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर सभी सम्मानित समाजसेवी भारत भूषण,अनमोल गर्ग, शालू राणा, आलोक सिंघल, मनोज गोयल, नीरज गोयल, इमरान रजा, निशांत गर्ग, ललित जुनेजा,

अमित गर्ग व रज्जू राणा आदि का प्रबंधक संगीत गोयल व प्रधानाचार्य उमेश शर्मा ने धन्यवाद किया। शिखा राणा, सोनिया सैनी, रूमा ,साक्षी, पूजा तायल मंजू शर्मा आदि सहित समस्त होली मदर परिवार उपस्थित रहा। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment