सड़क हादसा तीन की मौत

शामली जनपद में भीषण सड़क हादसा हो गया सड़क हादसे के दौरान हरियाणा रोडवेज बस की टक्कर से बुलेट बाइक पर सवार

तीन युवको की दर्दनाक है मौत हो गई, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं,

और रोडवेज बस को अपनी बस को लेकर फरार हो गया, पुलिस बस व चालक की तलाश शुरू कर दी है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।जानकारी के अनुसार पूरा मामला शामली जनपद के कैराना कोतवाली क्षेत्र के पानीपत बाईपास मार्ग का हैं,

बाईपास मार्ग पर कैराना निवासी युवक आसिफ, सारिक, वह तीसरा आसिफ अपने बुलेट बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से बाईपास मार्ग पर गए हुए थे,

बताया जा रहा है कि तभी शामली की ओर से पानीपत जा रही हरियाणा रोडवेज बस की बुलेट बाइक से टक्कर हो गई,

बस की टक्कर से बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए,

पुलिस ने राहगीरों की मदद से तीनों घायलों का उपचार के लिए कैराना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया,

मगर चिकित्सकों ने तीनों घायल युवकों को मृत  घोषित कर दिया।

बस चालक बस को लेकर मौके से फरार हो गया,मौके  पुलिस बस व उसके चालक की तलाश कर रही है,

और पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

बाइट.=सीओ अमरदीप मौर्य , समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी के साथ प्रैस फोटोग्राफर तल्हा मिर्ज़ा की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment