दरोगा के द्वारा घर में घुसकर बेकसूर लोगो के साथ गाली गलोच व मारपीट किए जाने व युवक को चौकी ले जाकर निर्मम पिटाई किए जाने मामला

जनपद के गढी पुख्ता थाना क्षेत्र में तैनात एक दरोगा के द्वारा घर में घुसकर बेकसूर लोगो के साथ गाली गलोच व मारपीट किए जाने व युवक को चौकी ले जाकर निर्मम पिटाई किए जाने मामला सामने आया है।जिसके संबंध में ग्राम प्रधान के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे पीड़ित व ग्राम प्रधान द्वारा दरोगा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक से दरोगा के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की हैं

मामला थाना गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गढी अब्दुल्ला निवासी फुरकान अपने गांव के प्रधान फरहान खान के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचा जहा उसने एस पी को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि उसके गांव में एक पुलिस चौंकी है जिसका चौंकी प्रभारी आए दिन ग्रामीणों के साथ मनमानी करता हैं पीड़ित का आरोप है कि गत रात्रि उक्त दरोगा व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ घर की दीवार फांदकर घर में घुस आया और उसके भाई जाहिद के नाम वारंट होने की बात कही जिसपर पीड़ित व उसके परिजनों ने दरोगा की गलत फहमी दूर करते हुए बताया कि जिस जाहिद नमक व्यक्ति का नाम का वारंट लेकर पुलिस यहां आई है

वह उसका भाई नही गांव का ही कोई अन्य व्यक्ति हैं आरोप है कि इतना सुनते ही दरोगा जी का पारा हाई हो गया और उन्होंने पीड़ित को गंदी गंदी गालियां सुनानी शुरू कर दी जब महिलाओं ने इस बात का विरोध किया तो महिलाओ के साठभी गाली गलौच की गई इसके बाद भी जब दरोगा का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ तो वह पीड़ित को घर से मारपीट करते हुए पुलिस चौंकी लेकर गया और हवालात में बंद कर दिया आरोप है

कि उसके कुछ देर बाद फिर से दरोगा ने पीड़ित व्यक्ति की हवालात में जमकर खबर ली पीड़ित बार बार दरोगा से अपना जुल्म पूछता रहा लेकिन जवाब में उसे मारपीट ही मिली वही ग्राम प्रधान का कहना है कि चौंकी प्रभारी का व्यवहार बेहद खराब है

जो की आय दिन ग्रामीणों को दबंगई दिखाते हुए परेशान करता है पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से चौंकी प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी के साथ प्रैस फोटोग्राफर तल्हा मिर्ज़ा की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment