स्कूल का औचक निरीक्षण

बिडौली शामली। मुख्य विकास अधिकारी शामली ने बिडौली क्षेत्र के तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। स्कूलों में छात्रों व स्टाफ की उपस्तिथि तथा स्कूल में बने शोचालयों व साफ सफाई के बारे में निरीक्षण किया। वहीं छात्रों के दोपहर के खाने तथा खिलाने के शेड्यूल को भी परखा। निरीक्षण के बाद टायलेट में आंशिक टाईलीकरण तथा दिव्यांग शौचालय मानकानुसार नहीं बनने पर कार्यदाई संस्था को कार्यवाही किए जाने के बारे में अधिनस्त को आदेश दिए। खबर के अनुसार
     बृहस्पतिवार को शामली सीडीओ ने क्षेत्र के सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण  किया। जिसमे कम्पोजिट विद्यालय म्यान कस्बा में 173 बच्चों में से 126 बच्चें उपस्थिति मिले। वहीं आठ सहायक अध्यापक एवं दो शिक्षामित्र के सापेक्ष 01 सहायक अध्यापक अवकाश पर तथा 01 शिक्षामित्र अनुपस्थित पाये गये। 50 प्रतिशत बच्चें निपुण पाये गये, इं0प्र0अ0 के द्वारा बताया गया है कि स्थानीय निकाय चुनाव के समय ग्राम सचिव के द्वारा मल्टीपल हैण्डवॉश का निर्माण कराया गया था, जो क्षतिग्रस्त है। जिसका बेस नहीं बनाया गया था जो मानक के अनुरूप नहीं बनाया गया है। टॉयलेट में टाईलीकरण तथा मल्टीपल हैण्डवॉश का मानकानुसार निर्माण कराने हेतु खण्ड विकास अधिकारी ऊन एवं ग्राम प्रधान आदेशित किया गया है। रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिीग प्रथम दृष्टिया सही नहीं पाया गया है। कार्यदायी संस्था सिचाई विभाग को निर्देशित किया गया है, कि उक्त कार्य की जांच/परीक्षण कराते आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। प्राथमिक विद्यालय सिगंरा, में 39 बच्चों के सापेक्ष 33 बच्चें तथा समस्त स्टाफ उपस्थित मिला टायलेट में आंशिक टाईलीकरण तथा दिव्यांग शौचालय मानकानुसार नहीं बनाया गया। प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणपुरा में कक्षा-कक्षों में टाईलीकरण नहीं है तथा बच्चांे को सड़क पार करने हेतु ऑवर फुट ब्रिज की आवश्यकता है।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment