प्रिन्ट एवं डिजीटल मीडिया जिला एवं राजस्थान के ब्यूरो चीफ रामलाल यादव बाँसवाडा का आज जन्म

प्रिन्ट एवं डिजीटल मीडिया जिला एवं राजस्थान के ब्यूरो चीफ रामलाल यादव बाँसवाडा का आज जन्म दिन था इस अवसर पर समाजसेवी एवं ब्यूरो चीफ रामलाल यादव ने कई बच्चो एव अहसाय के साथ चोकलेट .बिस्कीट एवं स्कूली सामान वितरीत कर अपना जन्मदिन मनाया .एवं बच्चो को राष्ट्र के प्रति वफादार रहकर देश को उन्नत एवं विकासशील बनाने का संकल्प दिलवाया .इस अवसर पर देश के कई पत्रकार . दोस्त . और समाज सेवको एवं परिवार जनो एवं सामाजिक चिन्तको का शुभ कामनाए देने का तांता लगा रहा . रामलाल यादव के तीनो पुत्रो एवं बहुओ ने भी समाजसेवा एवं राष्ट्रहित मे हमेशा अग्रणी भूमिका मे रहकर कार्य करने का संकल्प लिया तथा अपने पीता के योगदान पर गर्व व्यक्त किया . बडे पुत्र विपीन आजाद ने समाजविकास मे नगद राशी का योगदान किया .ब्यूरो रिपोर्ट RL यादव बाँसवाडा
@samjhobharat 

No comments:

Post a Comment