देश की सबसे बड़ी घोटाले बाज कंपनी ओजोन मित्रा अभी भी पूरी तरह सक्रिय है और अपने आप को सही साबित करने पर आमदा है। कंपनी सभी जांच एजेंसियों को जॉच में पाक साफ़ दिखाकर आपका सारा धन डकार जाएगी और आपको पता भी नही चलेगा , सब एक दूसरे को दोष देकर शांति से घर बैठ जाना, कंपनी की सबसे मजबूत कड़ी होती है उसके डिस्ट्रिक्ट चैनल पार्टनर और एरिया चैनल पार्टनर, ओजोन मित्रा कंपनी ने इसी मजबूत कड़ी को कमजोर करने का काम सबसे पहले किया कम्पनी अच्छे से जानती थी कि हमारे द्वारा जनता से ठगी करने के बाद यदि कंपनी की ईंट से ईंट बजा सकता है वो है एसीपी और डीसीपी इसलिए कंपनी ने सबसे पहले इनको अपनी मुट्ठी में करने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी,
आज भी कंपनी अपने ग्राहकों और एसीपी डीसीपी की एक एक गतिविधि पर पैनी नज़र रखें हुए है। कम्पनी किसी भी कीमत पर यह नही चाहती कि आप सब लोग कंपनी के विरुद्ध लामबंद हो, कंपनी अपने इस मिशन में कुछ हद तक कामयाब भी रही है, रही सही कमी कुछ एसीपी और डीसीपी भी कंपनी का अभी भी साथ देकर कर रहे है। राहुल तिगनायत ने कंपनी का ऑफिस बंद होते ही अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल के बेड की भेजकर अपने उपभोक्ताओं की सहानुभूति लेनी चाही और वो कामयाब भी हुआ , राहुल कंपनी में अभी तक का सबसे बड़ा चेहरा है जो बॉस के रूप में जनता के सामने पेश किया गया था। कंपनी के कच्चे चिट्ठे खोलते ही उन सभी डीसीपी और एसीपी के मिर्ची लगने लगती है जो आज भी राहुल की मुट्ठी में है।
समझो भारत द्वारा आज तक की एक एक खबर को आप ध्यान से पढ़े या चैनल पर देखें किसी भी लेख, समाचार या वीडियो में आपको समझो भारत द्वारा बरगलाने या लडाने भिड़ाने का नहीं बल्कि एक प्लेटफॉर्म पर लाने का काम किया है यही से शुरू हुई समझो भारत के विरूद्ध कंपनी द्वारा कोरी अफ़वाह फैला कर समझो भारत को अपने रास्ते से हटाने की मुहिम राहुल अपने जितने जोर लगा सकता था राहुल ने लगाए भी लेकिन कामयाब नही हो सका, राहुल को समझो भारत समझ चुका था कि यह अपना दिमाग लगा कर चैनल पर रुपए मांगने का आरोप जड़ दो ,
लेकिन राहुल समझो भारत को कोई छोटा सा यूटयूबर समझने की गलती कर बैठा राहुल नही जानता समझो भारत देश का जाना माना बहुत बड़ा समाचार समूह का नाम है जो सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार से पंजीकृत हैं। समझो भारत ना ही दबने वाला और ना ही राहुल के बाप में भी इतना दम जो समझो भारत को खरीद सके। कुछ एसीपी और डीसीपी जो आज भी राहुल की उंगलियों पर नाच रहे है। ऐसे सभी एसीपी और डीसीपी को समझो भारत की सलाह है कि वो चुपचाप अपने संबंधित पुलिस स्टेशन में जाकर कम्पनी के विरुद्ध अपनी शिकायत दर्ज कराए , ताकि जेल की सलाखों के पीछे सड़ने वाले कम्पनी के इस सबसे खतरनाक चेहरे से आपके ठगे गए रूपये आपको आसानी से मिल सकें।
#samjhobharat #समझोभारत
www.samjhobharat.com
8010884848
No comments:
Post a Comment