16 छात्रों ने कुरान हिफ्ज किया। जलसे में आए अतिथियों ने छात्रों की दस्तारबंदी कर हौंसला अफजाई की।

झिंझाना 
कस्बे के मदरसा तजवीदुल कुरान में सालाना जलसे का आयोजन किया गया। जिसमें 16 छात्रों ने कुरान हिफ्ज किया। जलसे में आए अतिथियों ने छात्रों की दस्तारबंदी कर हौंसला अफजाई की।
      बुधवार की देर शाम कस्बे के मोहल्ला सैदमीर नौ गजा पीर स्थित मदरसा तजवीदुल कुरान में सालाना जलसे का आयोजन किया गया। जिसमें देवबंद से आए मौलाना सलीम अशरफ ने लोगों को खिताब किया। उन्होंने कहा कि दुनिया की तालीम के साथ-साथ दीन का इल्म भी सिखाना जरूरी है। इस मौके पर मौलाना अकील गाड़ी दौलत, मौलाना अब्दुल हक लोई, मौलाना इरफान, मौलाना शराफत ने भी जलसे को संबोधित किया। मदरसे की नौ छात्राओं तथा सात छात्रों ने कुरान करीम को हिफ्ज किया। जिन्हें अतिथियों ने दस्तारबंदी कर हौसला अफजाई की। इस मौके पर मौलाना तय्यब, मौलाना इकराम, हाफिज अय्यूब, कारी इरशाद, मौलाना वासिल तथा कस्बे के सैकड़ो लोग मौजूद रहे। मदरसे के नाजिम मौलाना वसीक ने आए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।
#प्रोपर्टीबताओं #propertybatao
8010884848
www.samjhobharat.com 

No comments:

Post a Comment