जिलाधिकारी महोदय, बिजनौर के आदेशानुसार रूट्स इंटरनेशनल स्कूल, बिजनौर में उत्तर प्रदेश शासन के तत्वावधान में जनपद की प्रशासकीय एवं शैक्षणिक संस्थाओं के लिए विभिन्न आपदाओं (दैवीय, प्राकृतिक एवं मानव-जनित) से बचाव एवं सुरक्षा हेतु जन जागरूकता प्रशिक्षण हेतु एक चार-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज दिनांक 05/02/2024 को प्रातः 10 बजे शुभारम्भ हुआ । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल चार हज़ार से ज्यादा प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे । यह प्रशिक्षण जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से 10 मास्टर ट्रेनरों के द्वारा दिया जा रहा है । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षुओं को शासन की ओर से आपदा प्रबंधन सूचना किट एवं आई० ई० सी० मैटेरियल भी वितरित किये जा रहे है ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आदरणीय जिलाधिकारी श्री अंकित अग्रवाल एवं अपर जिलाधिकारी श्री अरविन्द कुमार सिंह जी के संरक्षण में एवं जिला आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ श्री प्रशांत श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं समन्वय में हो रहा है ।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 02 दिवसों के दो चरणों में नियोजित है । प्रथम चरण में जनपद बिजनौर के 1358 प्राथमिक स्कूल, 391 माध्यमिक स्कूल एवं 115 डिग्री कॉलेज अर्थात कुल 1864 शैक्षणिक संस्थाओं के लिए दिनांक 05 एवं 06 फरवरी 2024 को प्रातः10 बजे से सायं 05 बजे तक आयोजित होगा एवं द्वितीय चरण में जनपद की 1123 ग्राम पंचायतों के 1123 ग्राम प्रधान, 109 ग्राम पंचायत अधिकारी, 71 ग्राम विकास अधिकारी एवं 473 लेखपालों तथा राजस्व निरीक्षक दिनांक 07 एवं 08 फरवरी 2024 को प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे ।
दिनांक 05/02/2024 को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारम्भ पर रूट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स बिजनौर के प्रबंध निदेशक श्री शांतनु गुप्ता जी, अधिशासी निदेशक प्रो० (डॉ०) शिशिर रस्तोगी, रूट्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य श्री दिनेश त्यागी, रूट्स फार्मेसी के प्रधानाचार्य डॉ० नादिर खान एवं इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के स्कूल समन्वयक श्री भूपेंद्र चौधरी ने उपस्थित रहकर सभी प्रशिक्षुओं का स्वागत अभिनन्दन किया तथा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल होने की शुभकामनाएं दी
@. SAMJHO BHARAT
7017912134
No comments:
Post a Comment