निष्पक्ष चुनाव किसी भी लोकतंत्रात्मक देश के लिए उतने ही जरूरी हैं जितना कि जीवन के लिए आक्सीजन।

शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ की प्राचार्य डाक्टर अंजू सिंह के निर्देशन में स्वीप समिति कार्ययोजना के अनुसार लिसाङी गांव में रसायन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाक्टर रोशन लाल द्वारा मतदाता चौपाल का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस और आगामी चुनावों के आलोक में महाविद्यालय द्वारा अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया।  कार्यक्रम का शुभारंभ  करते हुए डाक्टर रोशन लाल ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव किसी भी लोकतंत्रात्मक देश के लिए उतने ही जरूरी हैं जितना कि जीवन के लिए आक्सीजन। चुनावों में अपने मत के महत्व को समझना बहुत महत्वपूर्ण है। समाज में इसके प्रति जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जाना अति आवश्यक है। नागरिक अपने मत के महत्व को समझें और किसी भी झूठे प्रलोभन में ना फंसे और ना ही किसी के बहकावे में आयें। अपना मत अपनी पसन्द के उस उम्मीदवार को दें जो उनकी नजर में सबसे योग्य हो। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वनस्पति विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाक्टर नरेन्द्र कुमार ने बताया कि इमानदार, कर्मठ, योग्य, समाजसेवी और शिक्षित उम्मीदवार लोकतंत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।  मेरठ विकास प्राधिकरण के सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता डाक्टर चरण सिंह लिसाङी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान में डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी ने वोट के अधिकार का प्रावधान किया है। उन्होंने बताया कि वोट देने का जितना अधिकार राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्री, कलेक्टर और प्रोफेसर को है उतना ही अधिकार रिक्शाचालक, सब्जीवाले, गरीब, मजदूर, गृहणी और सफाईकर्मी का भी है। वोट की कीमत और ताकत सबके लिए एक समान है। उन्होंने कहा कि आप वोट किसे करते हैं या आपकी पसन्द का मामला है किन्तु आप वोट जरूर करें । कार्यक्रम में सेवानिवृत्त अध्यापक श्री लख्मी चन्द, सेन्ट्रल बैंक एसोसिएशन के पदाधिकारी श्री महेंद्र सिंह,  किसान नेता मुन्शी सिंह,  सामाजिक कार्यकर्ता धर्मवीर,  पूर्व ग्राम प्रधान चैन लाल हरित, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व सह मन्त्री जतिन लिसाङी, महाविद्यालय की बीएससी फाइनल की छात्रा कुमारी मानसी और अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
#samjhobharat
#समझोभारत
8010884848
www.samjhobharat.com 

No comments:

Post a Comment