प्राप्त जानकारी के अनुसार पालडीजोड मे मेघवाल समाज के जागरूक समाजसेवी चतराराम की अगुवाई मे तथा भीम आर्मी संगठन एवं ग्रामीणो एवं गणेश शीव मठ जालोर के महन्त गणेशनाथ जी के
निर्देशन मे भव्य प्रतिभावन सम्मान समारोह का आयोजन कियागया जिसमे मुख्य अतिथी . क्रांन्तिकारी धर्मगुरु भन्ते प्रज्ञासागर एवं राष्ट्रिय ख्याति प्राप्त लेखीका .डाँ .कुसुम जी रहे
तथा समाज के कई भामाशाहो ने बढचढकर हिस्सालिया पाली जीलेसे सैकडो सामाजके लोगोने शिरकत की एवं भोजन प्रसादी का भी आयोजन किया गया .समाज के अलग अलग क्षेत्र मे प्रतिभावान छात्रो को पुष्प मालाओ से सम्मानित किया गया तथा दुपट्टा .मोमेन्टो . एवं स्कुल सामग्री . प्रशस्ति पत्र .
तथा नगद राशि पुरस्कार मे दि गई तथा मुख्य अतिथि एवं 11 ग्यारह विशिष्ट अतिथीयोको भी स्मृतीचीन्ह . शाल . पंचशिल दुपट्टा . पगड़ी एवं पुष्पमालाओ से बहुमान किया गया घरसे अतिथियो को स्वागत स्थलतक ढोल नगाडो के साथ मंगल गीतोसे अगुवाई कीगई . कई रंगारंग एवं सांस्कृतीक कार्यक्रम कर बालकोने लोगोका मन मोह लिया .
आल इण्डिया डीजीटल मीडीया एसोसिएशन भारत एवं समझोभारत डीजीटल न्युज चैनल नई दिल्ली से राजस्थान प्रेसीडेन्ट एवं ब्युरो चीफ राजस्थान . रामलाल यादव का विषेश सम्मान किया गया एवं स्मृतिचीन्ह भेट कियागया .
इस अवसर पर डाँ. कुसुम जी एवं भन्तेजी ने तथा कई वक्ताओ ने समाजमे शिक्षा के महत्व को बारीकी से समझाया एवं समाज मे
फेलै अन्धविश्वास और पाखण्ड वाद को छोड विज्ञानवादी बाबासाहेब आम्बेडकर एवं तथागत गौतम बुद्ध के मार्गपर चलने का आव्हान किया
संकलन . विशिष्ट अतिथि समाज सेवी लक्ष्मण यादव डूगरपुर का भी बहुमान किया गया एवं स्मृतिचिन्ह . भेट किया गया . मंच संचालन देवेंद्र जी ने किया समापन अशोक गेहलोत एवं सुरेश जोयला ने धन्यवाद अर्पित के साथ किया . ब्युरोचीफ राजस्थान रामलाल यादव की स्पेश्यल कवरेज .
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment