पत्नी ने किडनी देकर बचाई पति की जान


आज के इस घोर कलयुग में मियां बीवी के रिश्ते दिन पर दिन इतने कमजोर होते जा रहे है। कि नवविवाहता जोड़े शादी के कुछ समय बाद ही अलग अलग रहने लगते है।

और एक दूसरे की कुछ ही दिनों बाद शक्ल तक देखना पसंद नही करते, ऐसे शादीशुदा जोड़ो के मुंह पर करारा तमाचा मारा है

रेशमा राणा ने शादी के वक्त अपने शौहर के साथ जीने मरने और दुनियां के हर सुख और दुःख में साथ देने का वायदा किया था । शौहर के जीवन पर मुसीबते आई और नोबत जान पर बन आई तो बीवी आगे आई और अपनी किडनी शौहर को दान करके शौहर को नई ज़िंदगी दी। मामला उत्तर प्रदेश के जिला शामली के मोहल्ला सलेक विहार का है। वरिष्ठ समाजसेवी और बिजनेसमैन अरमान राणा का है।

अरमान की किडनी खराब हुई तो बीवी ने अपनी किडनी देकर उनकी जान बचाने में मदद का जरिया बनी, रेशमा राणा के शौहर अरमान राणा की तकरीबन 17- 18 साल पहले एक किडनी खराब हो गई थी। इसे चिकित्सको द्वारा निकाल दी थी ,

समय बीतता गया और इसका असर दूसरी किडनी पर भी पड़ना शुरू हो गया । काफी वर्षो तक परहेज़ और दवाओं और दुआओं का सहारा लिया अभी कुछ माह पूर्व अचानक अरमान की तबियत बिगड़नी शुरू हो गई ,

चिकित्सको ने बताया कि आपकी दूसरी किडनी भी खराब हो गई है। यदि आपकी किडनी नही बदली गई तो मौत भी हो सकती है। अरमान राणा ने बताया कि उन्होंने फौरन दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल के मशहूर चिकित्सक संजीव गुलेरिया से मुलाकात कर सभी आवश्यक टेस्ट कराए l इसके बाद अपोलो हॉस्पिटल की मैनेजमेंट कमेटी ने एक टीम की नियुक्ति करके इनकी गहनता से जांच करके किडनी ट्रांसप्लांट करने का निर्णय लिया , किडनी ट्रांसप्लांट की बात सुनकर अरमान के घर उनके चाहने वालो, रिश्तेदारों और मोहल्ले वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई ।

बात चली किडनी देगा कौन ?... उसी वक्त अरमान की बीवी अपनी जगह से उठी और बोली अपने शौहर को किडनी में दूंगी, अरमान राणा की बीवी रेशमा राणा ने बताया कि जांच के दौरान उनकी भी एक किडनी में कुछ इन्फेक्शन पाए गए और चिकित्सको ने किडनी ट्रांसप्लांट में जान का खतरा बताया लेकिन रेशमा बोली कि शौहर की जिंदगी से बेहतर मेरे लिए ना कुछ था और ना ही कुछ है।

रेशमा राणा के दृढ़ संकल्प के सामने डॉक्टरों की एक ना चली और इन्ही कुशल चिकित्सको की देखरेख में बा तारीख 17 सितंबर 2023 को सफल आपरेशन करके किडनी ट्रांसप्लांट कर दी । अब दोनों अपने घर लौट आए है। चिकित्सको ने अभी कुछ समय के लिए सावधानियां बरतने की सलाह दी है।

आज के इस दौर की इस महिला ने समाज को एक नई दिशा देकर मियां बीवी के अटूट प्यार की एक अनोखी मिशाल पेश की है। जिसको जमाना हमेशा याद रखेगा खुशकिस्मत है


अरमान जिसको रेशमा जैसी सच्ची मोहब्बत करने वाली बीवी मिली , अल्लाह इनकी जोड़ी सलामत रखें और इनको जल्द से जल्द मुकम्मल शिफा अता फरमाएं....आमीन 

#samjhobharat

8010884848

No comments:

Post a Comment