बदायूँ जनपद बदायूँ के कस्बा ककराला को शिक्षा एवं विकास के क्षेत्र में यो बहुत पिछड़ा हुआ माना जाता है लेकिन पिछले कुछ समय से यहाँ की होनहार प्रतिभाओं ने कस्बा ककराला के साथ ही जनपद बदायूँ उत्तर प्रदेश एवं अपनी मातृभूमि भारत का नाम दुनियाभर में रोशन किया है। विगत कुछ वर्षों में यहाँ के छात्र / छात्राओं ने डॉक्टर, इन्जीनियर एवं सिविल सर्विस में अपना नाम लाकर यह दिखा दिया है कि कस्बा ककराला में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।
बस सही अवसर मिलने की देर है। इन्ही प्रतिभाओं में से मरहूम जनाब मास्टर इन्तेज़ार खाँ जो एक नेक दिल इन्सान थे के दो बेटे मोहम्मद असलम खाँ और मोहम्मद अकरम खाँ हैं। मोहम्मद असलम खाँ वर्तमान में महाप्रबन्धक, निर्माण विभाग भारत सरकार के उद्यम रेल मंत्रालय में कार्यरत है। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से बीटेक एवं आई०आई०टी० रूड़की से एमटेक उत्तीर्ण किया है। उन्होंने जयपुर से एम०बी०ए० भी उत्तीर्ण किया है।
मोहम्मद अकरम खाँ वर्तमान में प्रोजेक्ट मैनेजर भारत की पहली बुलेट परियोजना रेल मंत्रालय भारत सरकार में कार्यरत है। उन्होंने भी अपने बड़े भाई मोहम्मद असलम ख़ाँ की ही तरह एमटेक उत्तीर्ण किया है। 380 किमी0 प्रति घण्टा की चाल से चलने वाली बुलेट ट्रेन जापान टेक्नोलॉजी का जॉइंट प्रोजेक्ट है। अपने कस्बे की होनहार प्रतिभाओं द्वारा कस्बे का नाम रोशन किये जाने से कस्बा ककराला के लोग अपने को गौरान्वित महसूस करते हैं। वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खाँ राजपूत
@Samjho Bharat
8010884848
No comments:
Post a Comment