पिरान कलियर लगातार कई दिनों से हो रही बारिश के चलते नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड नंबर तीन मैं एक गरीब का मकान हुआ धराशाई


 लगातार हो रही  बारिश के चलते पिरान कलियर के वार्ड नम्बर तीन में एक मकान  धराशाई हो गया।लेकिन यहां पर मकान के गिरने से कोई जन हानि नही हुई। वहीं मकान के गिरने की जानकारी मिलते ही सभासद नाज़िम त्यागी बारिश में ही मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम से क्षेत्रीय लेखपाल को अवगत करा कर पीड़ित को उचित मुआवजा दिलाने जाने की मांग की

जानकारी के अनुसार सतपाल पुत्र स्वर्गीय केशव निवासी वार्ड 3 पिरान कलियर जो की अपनी मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने बच्चों का पालन पोषण करता है।मकान को जर्जर हालत होते देख मकान स्वामी ने बरसात से पहले से मकान को खाली कर दिया था।लेकिन कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते पीड़ित का मकान गिर गया वहीं पीड़ित परिवार ने बरसात मैं गुज़र बसर के लिए पास में ही अपने पड़ोसी के घर का सहारा लिया हुआ है।

वहीं सभासद नाज़िम त्यागी ने बताया कि वार्ड तीन में सतपाल का मकान कई दिनों से हो रही बारिश के चलते गिर गया है।मकान के गिरने की सूचना लेखपाल अनुज यादव और तहसील प्रशासन को दे दी गई है और प्रशासन से पीडित को उचित मुआवजा दिलाने की मांग भी तहसील प्रशासन से की है। पिरान कलियर से तसलीम अहमद की रिपोर्ट

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment