अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शामली अरविन्द सगंल द्वारा कावड यात्रा मोबाईल सहायता वैन का शुभारम्भ फीता काटकर किया

 


नगर पालिका प्रागंण से किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रभारियो एवं कर्मचारोयो को सम्बोधित करते हुऐ अध्यक्ष महोदय श्री अरविन्द सगंल जी द्वारा बताया गया कि कावड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित कावड यात्रा मोबाईल सहायता एवं एक रिकवरी वैन कर्मचारीयों सहित 24 घण्टे शिवभक्त कावडियों की सेवा में रहेगी। उक्त टीम द्वारा एस0टी0 तिराहे से कैराना रोड नहर पूल तक सडक के किनारे कावडियों की सुरक्षा के लिये लगायाी गयी रस्सी/डिवाइडर की देख रेख व कावडियों के लिये भोजन, दवाई, खोया-पाया एवं अन्य किसी भी प्रकार की कावडियों की समस्या का समाधान तत्काल संचालित मोबाईल साहयता वैन द्वारा किया जायेगा जिसके लिये नगर पालिका परिषद शामली में एक कन्ट्रोल रूम बनया गया है

कावडियों से सम्बन्धित शिकायतो के निस्तारण हेतु कन्ट्रोल रूम का नम्बर 01398250049 व 8923101802 पर 24 घण्टे शिकायतो का प्रभारियों से सम्पर्क कर निस्तारण किया जायेगा। कावड मार्ग पर छुटटा घूम रहे आवारा पशुओं को पकडकर गौशाला में सुरक्षित भिजवाया जायेगा। साथ ही बताया गया की एस0टी0 तिराहे से कैराना रोड नहर पूल तक रस्सी/डिवाइडरो के बीच में साफ सफाई कराकर कर्मचारियों द्वारा कली-चुने का छिडकाव कराकर एस0टी0 तिराहे, गुरूद्वारा चौक, शिव चौक, फव्वारा चौक, गुलजारी वाला मन्दिर व वार्डो में प्रत्येक मन्दिरो पर रंगोली बनायी गयी।

साफ-सफाई का कार्य व कली चुने का छिडकाव/रंगोली श्रावण माह में प्रत्येक दिन प्रथम व द्वितीय पाली मे किया जायेगा। कावड मेला प्रभारी द्वारा बताया गया कि बैरिकेटिंग पर लगाये गये प्रत्येक कर्मचारी अपनी डयूटी पर पर सेवा भाव से मौजूद रहे एवं एस0टी0 जिराहे पर कर्मचारियों द्वारा की जा रही गणना में प्रातः आठ बजे से दो बजे तक एक हजार सत्तर पवित्र गंगा जल लेकर कावडियें अपने गंतव्य स्थान की ओर प्रस्थान करे चुके है।

गणना तीन सिफ्टो में 24 घण्टे की जायेगी। इस अवसर पर कावड मेला प्रभारी श्री अजीत निर्वाल, श्री अरविन्द खटिक, श्री तोहिद रहमानी, श्री विनोद तोमर, श्री रोबिन गर्ग व सभासद श्री धुरेन्द्र निर्वाल, श्री राजू, श्री पकंज गुप्ता, श्री गुलजार, सफाई एवं खाद्यय निरीक्षक श्री आदेश सैनी, लिपिक श्री प्रदीक कुमार, श्री अनिल शर्मा, श्री लक्ष्मण सिंह व कर्मचारी श्री शशिकान्त पाहिवाल, श्री दीपक चन्द्रा, श्री मदन आदि मौजूद रहे। 

@Samjho_Bharat

8010884848

7599250450



No comments:

Post a Comment