लगातार गिरते जल स्तर से जल संकट गहराता जा रहा है जिसे देखते हुये सरकार लगतार कदम उठा रही है जल संग्रहण के लिए योजनाएं चलाई जा रही है
जिससे गहराते जल संकट को दूर करने की एक आश जगी है
झिन्झाना थानाक्षेत्र के गांव दरगाहपुर में जल संग्रहण करने के लिये माइनर पर चल रहे चेक डैम का निर्माण पूरा हो चुका है और सौंदर्यीकरण का कार्य गति पर है जिसके निर्माण से गिरते जल स्तर में कमी आयेगी
डैम के निर्माण से किसानों के चेहरे पर भी खुशी है डैम के निर्माण से डैम में संग्रह हुये जल से किसान सिंचाई भी कर सकेंगे ,धर्मेन्द्र सिंह, संवाददाता, समझो भारत न्यूज, झिन्झाना
#Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment