पत्रकार समाज कल्याण समिति के बैनर तले अलीगढ़ में राष्ट्रीय महाधिवेशन और राष्ट्रीय पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।


 उत्तरप्रदेश /अलीगढ़ : उत्तरप्रदेश राज्य के अलीगढ़ शहर स्थित राजकीय औद्योगिक तथा कृषि प्रदर्शनी अलीगढ़ के कृष्णांजलि नाट्यशाला में पत्रकार समाज कल्याण समिति के बैनर तले राष्ट्रीय  महाअधिवेशन व राष्ट्रीय पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार दैनिक जागरण वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र शर्मा



  के द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आशीष चित्रांशी व विशिष्ट अतिथि के नाते वरिष्ठ जेल अधीक्षक विजेंद्र कुमार सिंह,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव जज दिनेश नागर ,सीओ ट्रैफिक मोहसिन खान,बॉलीवुड अभिनेता मुम्बई और  ऑल इण्डिया डिजिटल मीडिया एसोसिएशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.के.एल.परमार,  प्रदेश अध्यक्ष  देवेंद्र मिश्रा ,प्रदेश महासचिव विनोद वर्मा,जितेंद्र श्रीवास,विजय सिह, नितिन अग्रवाल,बाबू लाल गुप्ता,कृष्णा सूर्यवंशी सहित कई विशिष्ठ अतिथियों ने शिरकत की।   पत्रकार सम्मेलन में सफल मंच संचालन अनिल वर्मा व श्रीमती तलत जावेद के द्वारा किया गया।



          आपको बता दे कि कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

इस दौरान जिला अध्यक्ष राधेश्याम उर्फ अमित अग्रवाल व गभाना तहसील अध्यक्ष  खैर तहसील अध्यक्ष  इगलास तहसील अध्यक्ष अतरौली  कोल तहसील अध्यक्ष  व महानगर इकाई अध्यक्ष सहित पत्रकारों ने सभी अतिथियों को फूल माला पहनाकर अंग वस्त्र उड़ा कर सभी का सम्मान किया। तदुपरांत सभी मुख्य अतिथियों का मंच पर उद्बोधन हुआ। पत्रकार सम्मेलन में पहुंचे शहर व ग्रामीण क्षेत्र व अन्य जनपद व प्रदेश के पत्रकारों ने मंच पर पहुंचकर अपने अपने विचार व्यक्त किये। 



 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार आशीष चित्रांशी ने

 कहा कि पत्रकार अपनी मांगों को लेकर अखबार से लेकर सड़क तक संघर्ष करें उनकी सभी मांगों को मनवाने के लिए मैं भी आपके साथ हूं। वह अपने आप को अकेला ना समझें। उनके साथ मैं भी तन मन और धन से  खड़ा हूं । मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित सभी वक्ताओं ने पत्रकार एकता एवं पत्रकार जगत के मामले पर प्रकाश डाला। इस दौरान मुम्बई से कार्यक्रम में पहुंचे विशिष्ठ अतिथि के नाते बॉलीवुड अभिनेता और ऑल इण्डिया डिजिटल मीडिया एसोसिएशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.के.एल.परमार ने भी समस्त लोकतंत्र के चौथे सिपाहियों ( पत्रकारों ) को सम्बोधित करते हुए कहा कि




पत्रकार कोई भी संगठन,चैनल और समाचार पत्र से ही क्यों नहीं हो लेकिन जब किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय और शोषण और कोई भी घटनाएं घटित क्यों न हो जाए, हम सभी पत्रकारों को उस पत्रकार का साथ देना चाहिए। और साथ ही सभी पत्रकारों को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए कहा और देश में हो रहे भ्रष्टाचार और रिश्वत खोरों पर नकेल कस कर उनकी हेकड़ी निकालने के लिए चुनौती दी। इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता डॉ.परमार का विशिष्ठ अतिथि के नाते मंच पर मान सम्मान भी किया गया। इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता डॉ.परमार ने कार्यक्रम के आयोजन कर्ता और  राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान बघेल का आभार व्यक्त किया। 




वही कार्यक्रम में पहुंचे समस्त पत्रकार साथियों का पत्रकार समाज कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान बघेल ने कहा कि हमारा संगठन निस्वार्थ भाव से पत्रकार हित की लडाई लड रहा हैं। और हमेशा लडता रहेगा। हमें आपस में द्वेषपूर्ण भावना को मिटाकर पत्रकार हित की बात करनी चाहिए और पत्रकारों के लिए संघर्ष करने चाहिए। आज पत्रकार समाज कल्याण समिति ने तमाम राज्यों मे अपनी पहचान बनाई हैं तो उसका कारण यही कि पत्रकार एकता पर काम किया हैं।  और पत्रकारों के हित की लडाई लड रहे है ।अभी पत्रकार समाज कल्याण समिति रजि. हमेशा उन पीडित पत्रकारों के खडा हैं जो कि सच्चाई के रास्ते पर चलकर उत्पीड़न का शिकार होते हैं। इसके बाद सभी का 



धन्यवाद अदा कर कार्यक्रम का समापन किया। इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए बड़े बड़े पत्रकारों को अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।         उत्तरप्रदेश / अलीगढ़ : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार की कलम से स्पेशल कवरेज: 9636125006

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment