राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ की राजनीति विज्ञान विभाग, एन०एस०एस० इकाई और एन०सी०सी० द्वारा संयुक्त जागरूकता रैली का आयोजन एवं हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम |आज दिनांक 25 जनवरी 2023 को आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ के राजनीति विज्ञान विभाग, एन०एस०एस० इकाई की स्वंयसेविकाओं के द्वारा एन० सी०सी० के कैडेट्स के साथ संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रैली निकाली । हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया |
रैली का शुभारंभ प्राचार्या प्रोफेसर (डॉ०) अलका चौधरी जी के द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली का संयोजन एवं संचालन डॉ०विनीता गुप्ता,एसोसिएट प्रोफेसर, राजनीति विज्ञान विभाग, एन०एस०एस० कार्यक्रम अधिकारी स्मृति यादव एवं केयर टेकर ऑफिसर, एन० सी०सी० सुश्री सिद्धी गुप्ता ने किया। रैली का उद्देश्य जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक करना व अपना epic कार्ड बनवाने तथा एक सशक्त लोकतंत्र की स्थापना करने में अपने मत का समझ-बूझ के साथ उपयोग करके अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए प्रेरित करना था। इसके लिए छात्राओं ने मतदाता जागरूकता पर विभिन्न पोस्टर एवं स्लोगन का निर्माण किया तथा छात्राओं ने “हाथो में लेकर “हम सबकी है ये ज़िम्मेदारी, सही प्रतिनिधि चुनने में हो सबके वोटो की भागीदारी|” जैसे कई नारे लगाकर जनजागरण करने का अपना कर्तव्य निभाया। रैली में महाविद्यालय की स्वंयसेविकाओं अनम, अंशु, नेहा, गुनगुन,शिवांगी, मुस्कान, NCC कैडेट्स अंजलि, सोनिका, जोया, साधना, नेहा, शिवानी सैनी, मानसी, वर्षा सैनी और अन्य छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया | रैली में रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर दिल्ली रोड,दिल्ली चुंगी,शारदा रोड, ब्रह्मपुरी की गलियों से होते हुए महाविद्यालय आकर समाप्त हुई। रैली के आयोजन में श्री संजीव माहेश्वरी, श्री उमेश कुमार शर्मा तथा श्री सुरेश चन्द्र प्रजापति का विशेष सहयोग रहा।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment