आज किसान यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक ने नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन

 


जनपद शामली। विषयः निर्माणाधीन शामली बाईपास में ग्राम बधेव कखेडा व मुंडेट कलां गोहरनी के किसानो को अपने खेतो में आने जाने के लिए कोई सर्विस लेन और सिचाई के लिये नाली छुडवाने की व्यवस्था करवाने हेतु प्रार्थना पत्र विनय निवेदन है कि निर्माणाधीन शामली बाईपास जो करनाल रोड से सहारनपुर रोड पर साईधाम पर निकलता है

पर पूर्वी यमुना नहर पर निर्माणाधीन पुल पास पूर्व दिशा में बाई और किसानो के खेतों में आने जाने के लिए कोई सर्विस लेन और सिचाई के के लिये नाली की व्यवस्था नहीं है। उक्त बाई में तीनो ग्रामवासियों के किसानों की कृषि भूमि, रास्ते और नालिया तो अधिगृहित कर ली गयी है लेकिन उक्त ग्रामो के किसानो को अपने खेतो में कृषि कार्य के लिए आने जाने के लिए मौके पर न तो कोई सर्विस लेन की व्यवस्था की गयी है

और न ही कृषि फसलो की सिचाई के लिए कोई व्यवस्था की गयी है। मौके पर पूर्व में सिचाई के लिए नाली बने हुये थे अब वे भी मौके पर समाप्त कर दिये गये है। महोदय ऐसी विषम परिस्थिति में ग्राम वासियों को अपने खेतो में आने व जाने में बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

अतः आपसे विन्रम निवेदन है कि आप संबंधित अधिकारी को आदेशित कर उक्त ग्रामों के किसानो की समस्या को स्थलीय निरक्षण कर उनको अपने खेतो में आने जाने के लिए सर्विस लेन और सिचाई के लिये नाली छुडवाने की कृपा करे। आपकी अति कृपा होगी। दिनांक 23/01/2023 प्रार्थीगण रामपाल शर्मा जयपाल सिंह इंद्रपाल इंद्रपाल सिंह चौधरी सतपाल सिंह नर्सिंग रामकिशन श्री किशन

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment