श्री नीलकंठ महादेव मंदिर , रैदासपुरी , बनत में पांच नए मंदिरो का शिलान्यास ।


आज जब दुनिया भोग विलास में डूबी है तब रैदास पुरी बनत के नागरिक मंदिर निर्माण की ओर अग्रसर है वास्तव में आप साधुवाद के पात्र हैं मंदिर निर्माण का सौभाग्य तीन चार पीढ़ियों में कुछ ही व्यक्तियों को मिलता है, वह बड़े सौभाग्यशाली होते हैं जिन्हें अपने जीवन काल में किसी नए मंदिर के निर्माण में  भागीदारी मिलती है, आप उन्हीं सौभाग्यशाली व्यक्तित्व में एक है जिन्हे भगवान ने अपने मंदिर के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी है । आज आप सबके बीच में अपने आपको पाकर मैं बहुत ही सौभाग्यशाली महसूस कर रहा  हूं, उक्त विचार मुख्य अतिथि अरविंद संगल पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद ने श्री नीलकंठ महादेव मंदिर मोहल्ला रैदास पुरी बनत में पांच नए  मंदिरों के  शिलान्यास समारोह में उपस्थित जन समूह को कहे ।

मुख्य अतिथि ने सबसे पहले शिव मंदिर में शीश झुका कर अपनी हाजिरी लगाते हुए शिव भोलेनाथ के चरणों में प्रणाम किया उसके बाद नए मंदिरो  राम सीता मंदिर , राधा कृष्ण मंदिर ,शनि देव मंदिर,  हनुमान जी का मंदिर एवम् दुर्गा मां मंदिर का भूमि पूजन कार्य अरविंद संगल पूर्व चेयरमैन द्वारा विधिवत तरीके से आचार्य अंकित पंडित जी ने संपन्न कराया तत्पश्चात श्री नीलकंठ महादेव मंदिर प्रबंध समिति के सभी सदस्यों एवं रैदास पुरी, बनत निवासी सभी नागरिकों के साथ मिलकर  नवीन  मंदिरों की में नींव में दूध पीते चांदी के सर्प देवता को स्थापित कर नींव के पत्थर को रखकर शिलान्यास किया गया ।


इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष सुरेश पाल कश्यप, सचिव इंदर सिंह कश्यप, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार सैनी , डॉक्टर तेजपाल, श्री छोटन लाल कश्यप , विजयपाल कश्यप,  कलीराम कश्यप,  रामेश्वर सैनी,  कर्म सिंह कश्यप,  सूरज धीमान, राजेश धीमान, धर्मवीर सैनी देशपाल कश्यप, पप्पन कश्यप, आदि मुख्य व्यक्ति उपस्थित रहे । कार्यक्रम संचालन लोकेश कश्यप ने किया मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु सहित महिलाओं की भी भागीदारी उपस्थित रही ।


कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद बांट कर कार्यक्रम का समापन किया गया है । सुरेश पाल कश्यप अध्यक्ष श्री नीलकंठ महादेव मंदिर कैलाशपुरी, बनत .

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450


No comments:

Post a Comment