आज 16.11.2022 को गंगड़तलाई (बांसवाड़ा)में कांग्रेस की तरफ से हो रहे समारोह में आए राज्य के केबिनेट मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालविया और राज्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रसादी लाल मीणा और अन्य मंत्री एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता पधारे जहा पर मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालविया जी को और प्रसादी लाल मीणा को क्षेत्र की एएनएम लड़कियों ने ज्ञापन दिया जो की महिला स्वास्थ्य कर्ता 2018 की भर्ती को लेकर अभी तक सरकार ने 1041 लड़कियों को जोइनिग नहीं दी
जामिया 10वी की अंकतालिका जामिया की होना को लेकर रोका था इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लड़कियों के पक्ष में फैसला देते हुए कहा की नियुक्ति दी जाए पर अभी तक इन लड़कियों को नोकरी नही मिली बार बार ज्ञापन देने पर सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है
9.11.2022 को भी मंत्री प्रसादी लाल मीणा के आवास पर ए एन एम ने धरना दिया था और तब भी आश्वासन मिला था आखिर सरकार और अधिकारी नोकरी देने से क्यू पीछे हट रहे है
लड़कियों का कहना है की अगर सरकार नोकरी नही देती हे तो इसका जवाब चुनाव में जनता देगी
समझो भारत डिजिटल न्यूज चैनल राजस्थान प्रभारी आर एल यादव की स्पेशल कवरेज
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment