एएनएम की स्टूडेंट्स एकजुट हो कर अब मंत्री के आवास पर धरना दे रही

 


आज दिनांक 9.11.2022 को राजस्थान की समस्त एएनएम स्टूडेंट्स राजस्थान के राज. चिकित्सा मंत्री प्रसादी लाल मीणा के आवास जयपुर पर स्टूडेंट्स ने शांति पूर्ण धरना दे रहे पर मंत्री इस वक्त आवास पर नही है किसी मौत पर जाना बताया  स्टूडेंट्स की मांग हे की राजस्थान सरकार ने इनको एएनएम प्रक्षिषण दिया और 2018 की सरकारी भर्ती मे 1041 स्टूडेंट्स को शामिल किया और इनकी मेरिट तैयार की गई पर इन्हें ज्वाइनिंग नही दी गई क्युकी 10वी की अंकतालिका जामिया उर्दू बोर्ड की गलत बताते हुए रोक दिया

फिर पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में दिया गया जहा से फैसला स्टूडेंट्स के पक्ष मे दिया गया उसके बाद भी स्टूडेंट्स को अभी तक नोकरी नही दी गई बेरोजगार स्टूडेंट्स ने पहले भि इस तरह शांति पूर्ण धरना दिया और कई बार अधिकारियों के पास भी गए पर किसी ने स्टूडेंट्स की बात नहीं मानी अब काफी समय गुजरने के बाद सभी एएनएम की स्टूडेंट्स एकजुट हो कर अब मंत्री के आवास पर धरना दे रही और ये धरना तब तक जारी रहेगा जब तक इन्हे ज्वाइनिंग नही दी ... समझो भारत डिजिटल न्यूज चैनल से भरत यादव जिला ब्यूरो चीफ. बांसवाड़ा, आर एल यादव प्रदेश अध्यक्ष RAJ

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment