जोधपुर मंडल के नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के मंडल मंत्री कॉम मनोज कुमार परिहार के नेतृत्व में कर्मचारी हितों को ध्यान में रखना मेरी पहली प्राथमिकता : मंडल मंत्री कॉम मनोज कुमार परिहार


जोधपुर / जालौर : जोधपुर मंडल के नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल मंत्री कॉम मनोज कुमार परिहार ने समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार को बताया कि रेलवे में निजीकरण व निगमीकरण के विरोध,न्यू पेंशन स्कीम को खत्म कर पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए वर्तमान सरकार पर दबाव देना होगा । वह रेलवे के वार्षिक अधिवेशन पूरी में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने आदि की मांगों को लेकर भारत सरकार के हठधर्मिता पूर्ण रवैया के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। 

इस दौरान सहायक मंडल सचिव कॉम बनेसिंह द्वारा नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन शाखा समदड़ी के शाखा सचिव कॉम. मनोज कुमार शर्मा, व शाखा अध्यक्ष कॉम मोहन लाल विश्नोई के नेतृत्व में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन शाखा के पदाधिकारी मौजूद थे। इस मौके एंप्लाइज यूनियन बैठक में कॉम. महेंद्र सिंह (कोषाध्यक्ष) रतन सिंह,सुनील चौधरी, बमलेश कुमार मीणा , दिनेश चन्द मीणा , नगा राम, सुरभ, व कई कॉम साथी मौजूद थे। इस दौरान ट्रेन में हमारी समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.परमार ने ट्रेन में यात्रियों से भी जानना चाहा कि क्या वो भारतीय रेलवे से संतुष्ट हैं,


तो यात्रियों का जबाव था कि हम भारतीय रेलवे से बहुत संतुष्ट हैं। लेकिन हम जालौर सिरोही के सांसद देवजी पटेल से बिल्कुल भी सन्तुष्ट नहीं हैं। हमारे जालौर _ सिरोही लोकसभा सांसद देवजी एम पटेल जो विगत 15 सालों से जालौर सिरोही से जीत रहे हैं, लेकिन हमारे जालौर और सिरोही की जनता को कोई फायदा नहीं हुआ हैं। यात्रियों ने बताया कि जब की सांसद जालौर सिरोही से सांसद देवजी एम पटेल भाजपा से हैं।


और केंद्र में भी सरकार भी भाजपा की हैं। फिर भी जालौर सिरोही की जनता के लिए कोई फायदा नहीं कर पाए। केवल नाम के सांसद हैं, देवजी पटेल। जनता जालौर सिरोही के सांसद देवजी पटेल से नाखुश। जिसका खामियाजा भाजपा को आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में जनता मुंह तोड़ जबाव देगी। जोधपुर / जालौर  : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार की कलम से स्पेशल कवरेज : 9636125006

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment