आज दिनाँक 22/11/2022 को केंद्रीय शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ कैराना मे शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कक्षा तीन के मात्र 30 बच्चों का मिड टर्म सर्वे के लिए परीक्षा ली गयी । यह परीक्षा परीक्षक संदीप कुमार और नियंत्रण अधिकारी गजानन रूहेला की निगरानी मे सम्प्पन हुई । परीक्षा की पारदर्शिता और मानक के अनुरूप कराने के लिए पहले खण्ड शिक्षा अधिकारी कैराना सचिन रानी और बाद मे दीप्ती स्वरूप उप सचिव राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद नई दिल्ली ने भी विद्यालय का निरीक्षण किया ।
उप सचिव विद्यालय मे परीक्षा की व्यवस्था, भौतिक वातावरण , शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसाशन , पुस्तकालय और कक्षा कक्षो मे बने टी0 एल0 एम्0 , साफ़ सफाई व बच्चों की हाजिर जवाबी से सन्तुष्ट नजर आयी । उप सचिव ने विद्यालय की निरीक्षण पंजिका मे लिखा विद्यालय मे सभी कार्य सराहनीय हैं इसके लिए प्रधानाध्यापक और इनकी टीम बधाई और प्रशंसा की पात्र हैं । परीक्षा को मानक के अनुसार सम्पन्न कराने मे सहायक अध्यापक मोहनजीत सिंह , दीपा और रीता चौहान का सहयोग रहा ।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450


No comments:
Post a Comment