जिला बिजनौर नूरपुर ट्रेन से टकराकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत


नूरपुर क्षेत्र के गांव झीरन निवासी पति पत्नी पुत्री की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव झीरन के रहने वाले महेंद्र सिंह के पुत्र राजू सिंह चंडीगढ़ के मक्खन माजरा में रहकर ड्राइवरी का कार्य करते था।




ढाई वर्ष पूर्व राजू सिंह की शादी अमरोहा के गांव नन्हेड़ा की मोनिका से हुई थी । वह पत्नी मोनिका वह 3 माह की पुत्री परी के साथ  चंडीगढ़ के मक्खन माजरा में ही रहता था। सोमवार की शाम जब वह अपने गांव झीरन आने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहा था तो रेलवे के आउटर पर लाइन पार करते समय तीनों की ट्रेन से टकराकर दर्दनाक मौत हो गई।


जीआरपी की जांच के आधार पर उनकी पहचान हुई घटना की सूचना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। गांव से लोग चंडीगढ़ पहुंच गए हैं उन्होंने बताया कि राजू सिंह का पीएम हो रहा है


रात किसी समय वह तीनों के शव के साथ गांव पहुंचेंगे मृतक तीन भाई थे बड़े भाई की पहले ही बीमारी से बहुत हो चुकी है।समझो भारत न्यूज़ से ब्यूरो चीफ धर्मेश कुमार की रिपोर्ट

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450


No comments:

Post a Comment