प्राचीन व वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियां हो रहीं लोकप्रिय : राज्यपाल


उत्तराखंड /देहरादून : उत्तराखंड राज्य के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने 'सुजोक फॉर एवरीबडी विजन फॉर उत्तराखंड' विषय पर आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने प्राकृतिक और जटिल चिकित्सा पद्धति को लोकप्रिय और उपयोगी बनाने के लिए इंटरनेशनल सुजोक एसोसिएशन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के साथ-साथ अब हमारी प्राचीन और वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियां लोकप्रिय हो रही हैं और लोगों के जीवन की जटिलताओं का समाधान खोज रही है।



राज्यपाल ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां चिकित्सा के अनेक प्राचीन रूप प्रचलित हैं। अब सुजोक एक वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति के रूप में लोकप्रिय हो रही है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में हमारे देश में योग, आयुर्वेद, मर्म जैसी विधियां लोगों की जीवनचर्या को सुगम बना रही है। सुजोक थेरेपी ने भी समय के साथya साथ लोकप्रियता प्राप्त की है और जन स्वास्थ्य के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका


निभा रही है। उन्होंने कहा कि सुजोक पद्धति को जन-जन तक पहुंचाने में हमें प्रचार और प्रसार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सुजोक थेरेपी पर केन्द्रित यह सेमिनार नए विचार और अवसरों को पैदा करने में सार्थक होगा और लोगों की जी को आसान बनाने में मदार होगा।



सेमिनार में अध्यक्ष डा. पार्क मिनचुल, एसोसिएशन के भारत में अध्यक्ष डा. मोहना सेलवान, उपाध्यक्ष अशोक कोठारी ने सुजोक चिकित्सा की वैज्ञानिक प्रासंगिकता और इसकी विशेषताओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह पद्धति सरल, प्रभावी, सक्षम और मितव्ययी है। युवाओं को सुजोक चिकित्सा का परीक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना और विश्वस्तरीय सुजोक शिक्षण संस्थान तथा स्वास्थ्य संबंधी अवस्थापनाओं का निर्माण किया जाना जिससे विश्वभर से उत्तराखंड में लोग सुजोक सीखने आएं। सेमिनार में प्रथम महिला गुरमीत कौर, आयुष सचिव डा. पंकज कुमार पांडे, सचिव चिकित्सा डा. राज 'आर राजेश कुमार, गुरमीत चौहान, जुगल किशोर चहल आदि उपस्थित रहे  |



कार्यक्रम को सुजोक व्याख्याता और वडोदरा गुजरात के प्रसिद्ध डॉ रेशमा सूर्यवंशी द्वारा अच्छी तरह से संचालित किया गया था।।            उत्तराखंड / देहरादून : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार की कलम से स्पेशल कवरेज : 9636125006

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment