चौधरी शिक्षा भुषण पुरस्कार से राजस्थान सरकार द्वारा नवाजे गये।


भीनमाल : जालौर जिले के भीनमाल के निकटवर्ती भादरडा निवासी  भावाराम पुत्र जेपारामजी चौधरी को राजस्थान सरकार द्वारा भूषण पुरस्कार से नवाजा गया।

 शिक्षा के साथ विभिन्न क्षेत्र में भामाशाह के रूप में उत्कृष्ट योगदान के लिये भादरडा निवासी  भावाराम जी ,नरिगाराम पुत्र जेपाराम चौधरी राज सेल्स ग्रूप मुम्बई जयपुर में राजस्थान सरकार द्वारा राज्य स्तरीय समारोह में शिक्षा भूषण पुरुस्कार से माननीय शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार  बी.डी.कल्ला के  कर कमलो द्वारा सम्मानित किया गया।

       


इस दौरान चौधरी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देते हुये राउमावि भादरडा में भव्य मंच निर्माण,पोशाक वितरण, चरण पादुका ,32cctv  कैमरे सैट, बा्र्ड् टाँपर  विधार्थी को सिल्वर मैडल,कोराना काल मै सबसे पहले पुलिस व प्रशासन के कर्मचारीयो को आवश्यक सामग्री वितरित की, 100 आंक्सीमिटर मशीन ,CHC भीनमाल 32 सीसीटीवी कैमरे सैट मय केबल डिवियार ,आंजणा सैकण्डरी स्कूल भीनमाल 5 कम्पयूटर सैट सहित  विभिन्न क्षेत्रों मै कार्य हेतू हमेशा अग्रणी रहते हैं। इसलिए राजस्थान सरकार के 26 वें राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्कूल शिक्षा,भाषा, पुस्तकालय एवं पंचायती  राज प्रारम्भिक शिक्षा विभाग जयपुर एवं निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा विभाग,  राजस्थान सरकार बीकानेर के कर कमलों द्वारा 26 वें भूषण पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। इस बाबत शुभचिन्तकों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एवं व्यक्तिगत रूप से खुब  बधाइयां दी। इस मौके बधाइयां देने का तांता लगा हुआ हैं।              जालौर / भीनमाल : समझो भारत डिजिटल न्यूज चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार की कलम से स्पेशल कवरेज : 9636125006

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment