चार दिन से लापता महिला को पुलिस तलाश नहीं रही है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस लापता को तलाश करने में कोई मदद नहीं कर रही। महिला की बिचपुरी गांव निवासी कपिल ने बताया कि ग्यारह अक्टूबर को उसकी छोटी बहिन कविता के लापता होने की खबर फोन से मिली।
उसने एत्माद्दौला थाने पर जाकर पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की और पुलिस ने चार दिन बाद भी मामले में कोई कदम नहीं उठाया है। लापरवाही इतनी है कि पीड़ित परिजनों से मिलने तक कि जहमत पुलिस ने नही उठाई। और एत्माद्दौला थाने से पुलिस ने जगदीशपुरा
थाने की बोल दिया और जगदीशपुरा थाने से एत्माद्दौला भेज दिया पीड़ित चार दिन से परेशान होकर शुक्रवार को एस पी सिटी विकास कुमार से मिलकर की इंसाफ की मांग की है।एस पी सिटी विकास कुमार ने इंस्पेक्टर एत्माद्दौला को विवाहिता की बरामदगी का पूरे प्रयास करने के दिये आदेश दिया।इंस्पेक्टर एत्माद्दौला विनोद कुमार यादव ने बताया कि महिला की तलाश की जा रही है। जल्दी ही उसे बरामद कर लिया जाएगा। समझो भारत न्यूज उत्तर प्रदेश आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment