झांसी के टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रेवन में लखेरी नदी के पास मिली एक महिला की लाश के मामले से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। इस सिलसिले में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसी ने अपनी पत्नी की पैसों के लिए गला दबाकर हत्या कर दी थी
तथा लाश को नदी के किनारे फेंक दिया था। इस घटना का पर्दाफाश करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह ने पत्रकारों को बताया टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र के रेवन गांव के पास से निकली लखेरी नदी के किनारे एक प्लास्टिक की बोरी में अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया था। इस महिला के शव के संबंध में सोशल मीडिया तथा अन्य प्रचार माध्यमों से प्रचार-प्रसार कराया गया।
मृतका के भाई के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना के बाद से ही राजू उर्फ राज किशोर फरार था। कल मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने इंदिरा देवी की हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि उसका विवाह इंदिरा से 2 वर्ष पूर्व हुआ था। वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था
और नया काम करने के लिए उसे पैसों की आवश्यकता थी। , लेकिन उसकी पत्नी तैयार नहीं थी। 4 सितंबर की रात उसका इसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हुआ। इस पर उसने पत्नी का गला पकड़ कर उसका सिर दीवार से दे मारा और गला पकड़कर ही उसे जमीन से ऊपर उठा दिया।
गला दबने से इंदिरा की मौत हो गई। इसके बाद उसने घर में पड़ी भूसा भरने वाली प्लास्टिक की बोरी में इंदिरा के शव को उसी की साड़ी से पैक किया और ले जाकर लखेरी नदी के किनारे फेंक दिया। रिपोर्टर सोनू साहू चटर्जी
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment