कसेरू में रामलीला महोत्सव का शुभारंभ


कसेरू में रविवार देर शाम रामलीला का मंचन शुरू हो गया, ग्राम कसेरू में महोत्सव का शुभारंभ कसेरूकी धार्मिक सेवा संस्था के पदाधिकारियों ने फीता काटकर किया।

 श्री शिव मंदिर रामलीला कमेटी की उपस्थिति में, पारंपरिक तरीके से मंच पूजन के बाद ,सभी कलाकारों पर की गई पुष्प वर्षा से मंदिर का प्रांगण वातावरण एवं भक्ति मय हो गया ,धार्मिक सेवा संस्थान कसेरू के अध्यक्ष एवं संस्थापक एवं प्रमुख समाजसेवी भूरा सोलंकी ने ग्राम वासियों से अपनी धार्मिक एवं संस्था के कार्यों के बारे में कहा और कहा हम आलोचना किसी की नहीं करते, हम सब का सम्मान करते हैं ।


 नि:शुल्क सिलाई सेंटर के साथ ही जल्द ही नि:शुल्क कंप्यूटर सेंटर का भी शुभारंभ होने वाला है ,और जायज काम के लिए हमारी संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्य 24 घंटे सहायता के लिए तैयार हैं, इसके बाद कलाकारों ने गणेश पूजन व नारद मोह की लीला का मंचन किया।


 इस अवसर पर धार्मिक सेवा संस्था कसेरू के अध्यक्ष एवं संस्थापक भूरा सोलंकी ,प्रबंधक नरेशसिंह,  प्रबंधक बंटी कुमार, कोषाध्यक्ष मोमराज सिंह, संरक्षक बंटी सिंह ,संरक्षक रविंद्र सिंह, उप प्रबंधक लालू सिंह, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार ,उपसचिव  हरिओम शर्मा ,उपसचिव अनुज सोलंकी ,सलाहकार जितेंद्र सोलंकी, मंत्री कन्नू


सोलंकी,  प्रचार मंत्री हेमंत सिंह, अर्जुन सिंह ,दीपक सिंह, अमित सोलंकी, सचिन सोलंकी, मोहन सिंह, सुरेश शर्मा ,लक्ष्मण सिंह, अजीत सिंह ,संजय सिंह ,संजू सिंह, धर्मपाल शर्मा ,विशाल सन ऑफ धर्मपाल सिंह ,गजेंद्र सिंह ,आर्यन भारद्वाज, नितिन शर्मा ,गोपाल सिंह, श्याम सिंह, आदि संस्था के लोग सहयोग में रहे l

No comments:

Post a Comment