ओवर ऑल चैंपियन बना डी. पी. एस


एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री एस. पी सिंह बघेल ( कानून एव: न्याय मंत्री, केंद्रीय सरकार), रुकमणी महिला समिति के संस्थापक मनोरमा गुप्ता ने इस कार्यक्रम को स्पॉन्सर किया गौरव शर्मा (सदस्य एयरपोट सलाहकार समिति) , नवीन गौतम (महानगर मंत्री बी. जे. पी) , ऋतुराज डूबे (वाइस प्रेसिडेंट योगा फाउंडेशन) , डा. राहुल राज (मैनेजिंग डायरेक्टर मिल्टन पब्लिक स्कूल), डा. प्राची राज (प्रधानाचार्य मिल्टन पब्लिक स्कूल) , योगेश कुलश्रेष्ठ, सतीश अग्रवाल (सामाजिक कार्यकर्ता), रिणेश मित्तल (वाइस प्रेसिडेंट डी.वाई.इस. ए) , डा. नेहा चौधरी ( तकनीकी निर्देशक) ने बच्चों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान की साथ ही रिया अस्थाना मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा सभी बच्चों को टी- शर्ट स्पॉन्सर की गईं।  । बघेल जी ने अपने भाषण के द्वारा बच्चों को योग के लिए प्रोत्साहित किया।

इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में एम.पी सिंह , नीमा, उर्वशी शर्मा, सपना अग्रवाल, दीप्ति शर्मा, अर्निका माहेश्वरी, रूचि शर्मा, वर्षा चौहान, विधि और प्रियंका आदि रहे।


इस प्रतियोगिता की व्यवस्थाएं रूपेश अग्रवाल ( ऑर्गेनाइजेशन सेकेट्री) , रोहन चौधरी ( सचिव DYSA), देवजीत घोष (प्रबंधक) , संजीव मदान (कोषाध्यक्ष DYSA) , पुष्पेंद्र सिंह , बृजेश कुमार, विष्चल, डा विकास भारद्वाज ने संभाली। प्रथम श्रेणी में दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान पर एयरफोर्स स्कूल तृतीय स्थान पर योग विद्या फाउंडेशन रहे। समझो भारत न्यूज उत्तर प्रदेश आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450


No comments:

Post a Comment