लखनऊ : प्रोफेसर सैय्यद अली हामिद एवम सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट द्वारा सालाना मजलिस ए अज़ा का आयोजन सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ में किया गया। मजलिस को अमीरूल उलमा आयतुल्लाह मौलाना सैयद हुमिदुल हसन साहब किब्ला ने संबोधित किया। मजलिस में लोगों ने भारी संख्या में शिरकत की। मौलाना ने सर्व धर्म समभाव बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। इससे पहले जनाब सैय्यद अहमद सज्जाद आब्दी (सज्जाद लखनवी) एवम जनाब लवी नवाब साहेब ने सलाम पेश किया। उपस्थित मोमेनीन ने 100 साल पुराने अज़ाखाने की ज़्यारत की और और नौहखवानी व सीनाजनी की। मोबाइल नम्बर: 9450657131
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment