आगरा ।मामला एत्मादपुर के पास, आदित्य कॉलेज आॅफ लाॅ मे पत्रकार ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी आपने मित्र आकाश से मिलने के लिए कॉलेज पहुचा तो वह के मैनेजमेंट राजकुमार ने पत्रकार से अभद्र व्यवहार किया तथा डंडे से पीटने की धमकी दी भारत के चौथे स्तंभ को इस तरह से जलिल किया जा रहा है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय आदित्यनाथ के राज्य मे तथा छात्राओ को इसी प्रकार से पीड़ित किया जा रहा है आगरा के शिक्षा विभाग मंत्री, जिला आधिकारी, सीएम,राज्यपाल अन्य सभी आधिकारियो को सुचना दे रखी है पर कोई सुनवाई नही हुई है उत्तर प्रदेश मे छात्राओ और पत्रकारो के साथ इस प्रकार से अभद्र व्यवहार करते रहेगे कॉलेज के प्रधानाचार्य और मैनेजमेंट के कार्यकर्ताओ के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, समझो भारत न्यूज आगरा उतर प्रदेश पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment