बागोड़ा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत नांदिया में सरपंच नांदिया हिंगलाज एम. चारण के नेतृत्व में विशेष बैठक का आयोजन किया गया।

 


बागोड़ा / नांदिया : जालौर जिले के बागोड़ा पंचायत समिति के अंतर्गत कार्यालय ग्राम पंचायत नांदिया सरपंच हिंगलाज एम चारण के नेतृत्व में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानाचार्य,समस्त विद्यालय प्रधानाध्यापक व स्वास्थ्य केंद्र कार्मिक ए एन एम,सी एच ओ एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका,आशा सहयोगिनी को आगामी सात दिवसीय अभियान बनाकर नांदिया में शिक्षा व स्वास्थ्य क्रांति रूप देकर शत प्रतिशत लक्ष्य लेकर ड्रॉप आउट बच्चो को विद्यालय से जोड़ने व कोविड सहित विभिन्न टीकाकरण के लक्ष्य को पूर्ण करने एवं अपनी विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करवाने के कार्य को पूर्ण करने के उद्देश्य से आने वाली 22 जुलाई को पंचायत की समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करने का कार्यालय आदेश दिया गया।  जिसे सभी ने ग्राम हित में पूर्ण मनोयोग से पूर्ण करने का विश्वास जताया।

जहां बैठक में सरपंच हिंगलाज एम.चारण सहित प्रधानाचार्य राजेंद्र मीणा,प्रधानाध्यापक अशोक,चेलाराम,जनार्दन सिंह एवं ए एन एम सावित्री व आंगनवाड़ी से कार्यकर्ता बसंत कंवर,तिजोदेवी,निशा सिंह,हेमा कंवर,हरकु देवी,सहायिका कमलादेवी , सटिया देवी, रमीला देवी,आशा सहयोगिनी कमला देवी,मंजुला व दड़ी देवी सहित पंचायत स्टाफ गण व ग्रामीण उपस्थित रहे।         जालौर/बागोड़ा : समझो भारत न्यूज़ डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार की कलम से विशेष रिपोर्ट : 9636125006

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment