3/7/ 2022 को समय 2:00 बजे उखर्रा रोड पर हुआ अपने आप एक बहुत बड़ा ही गड्ढा स्थानी पार्षद को काफी बार रोड के जानकारी देने के लिए कई लगाया फोन स्थानीय पार्षद ने नहीं दिया कोई जवाब, हालांकि आगरा महापौर नवीन जैन हर जगह यही शब्द दोहराते हैं नवीन आगरा ग्रीन आगरा पर ऐसा कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है।
ना ही नगर निगम कर रही है अपना काम और शिकायत करने के बाद भी नहीं हो रही है कोई सुनवाई, आज दिनांक 4/7/2022 जलकल विभाग की टीम गड्ढे का निरीक्षण कर कर चली गई उनका कहना था कि हम यह चीज देख रहे हैं कि यहां पाइपलाइन की वजह से तो कोई कमी नहीं है।
अब देखना यह है नगर निगम और आल्हा अधिकारी स्थानीय नेता कब तक इस चीज को लेंगे अपने संज्ञान में आगरा के रोडो की हो रही है इस समय हालत बहुत ही खराब, समझों भारत न्यूज़ आगरा , उत्तरप्रदेश से पत्रकार धर्मेंद्र कुमार राजपूत की रिपोर्ट
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment