आईआईटी – जेईई ( मेन ) 2022 परीक्षा के घोषित परिणाम में सेंट आर. सी. कॉन्वेंट स्कूल के 11 छात्र/ छात्राओ ने परीक्षा दी जिसमे से 5 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है ।


सेंट आर. सी. कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मीनू संगल ने बताया कि घोषित रिजल्ट में 5 छात्र-छात्राओं ने कट ऑफ परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त करें ,सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले निश्चय गोयल ने 95.35 परसेंटाइल , आयुष गोयल 92 परसेंटाइल , राघव गोयल 90.4

परसेंटाइल , वंश मित्तल 90 परसेंटाइल एवम् निधि मित्तल को 89 परसेंटाइल अंक मिले । प्रधानाचार्य ने आगे बताया कि जेईई मेन 2022 की परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर इन विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय

इंजीनियर संस्थाओं जैसे एनआईटी और अन्य बड़े गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवेश का अवसर मिलेगा यही छात्र देशभर में फैली  विशिष्ट तकनीकी संस्थान आई.आई.टी. प्रवेश के लिए होने वाली एडवांस परीक्षा में भी



शामिल हो , सफल होकर शामली का नाम देश भर में ऊंचा करेंगे । सभी बच्चों को शुभकामनाए प्रेषित करते हुए उन्होंने उनके सुखद भविष्य की कामना की ,चयनित बच्चो के परिवार में एव स्कूल में उत्साह व खुशी का माहौल बना रहा । आर . पी. एस. मलिक , उप प्रधानाचार्य, सेंट आर. सी. कान्वेंट स्कूल शामली

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450




No comments:

Post a Comment