सीबीएसई दिल्ली द्वारा घोषित 10वीं एवम् 12वीं के रिजल्ट में सेंट आर. सी. कान्वेंट स्कूल शामली का रिजल्ट शत–प्रतिशत रहा , कोई भी छात्र असफल नहीं हुआ, इसका कारण है कि

 


जीवन में सफलता भी वही प्राप्त करता है जो आरंभ से अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करके चलते हैं और फिर उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं , जिसका परिणाम उन्हें सफलता के रूप में हासिल होता है।  विद्यार्थी के सफलता हासिल करने पर  अभिभावकों का नाम रोशन होता है और समाज में उनका सम्मान बढ़ता है इसलिए स्कूल के सभी विद्यार्थियों को इन होनहार विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए अभी से प्रयत्न करना आरंभ कर देना चाहिए जिससे उन्हें जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े, उक्त विचार

स्कूल की प्रधानाचार्य मीनू संगल ने सभी स्कूल टॉपर्स विद्यार्थियों को उनकी आज की सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए व्यक्त किए ।

सेंट्रल बोर्ड दिल्ली द्वारा घोषित 12वीं के रिजल्ट में कृतिका अहलावत ने 98% अंक प्राप्त करके स्कूल में प्रथम स्थान , पलक गर्ग ने 97%  अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान एवम् राघव गोयल ने 96.2 पर्सेंट अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।

कक्षा 10वीं में दीपांशी मलिक ने 962%  लाकर प्रथम स्थान , माही गर्ग 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर एवम् विधि चौधरी ने  95.4% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही ।

इन सभी विद्यार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय स्कूल के सभी अध्यापकों एवं अभिभावकों को देते हुए कहा कि हमारे अध्यापकों ने हमारे अंदर छिपी प्रतिभा को पहचान कर हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए लगातार प्रेरित करते रहे जिससे कि हमारे अंदर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयत्न करने की प्रेरणा जागृत हुई और हमे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता मिली और आगे भी सफलता प्राप्त करने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। श्रीमति मीनू संगल, प्रधानाचार्य , सेंट आर. सी. कान्वेंट स्कूल शामली

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment