उन क्षेत्र के गांव ताहरपुर निवासी पीड़ित राहुल राणा का आरोप है कि अवैध भू माफिया ने उसके चक मार्ग को दबा रखा है जिसकी शिकायत उपरोक्त में राहुल राणा ने 28 फरवरी 2022 को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जारी हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की थी जिसके उपरांत 26 मार्च 2022 को राजस्व विभाग की टीम ने पैमाइश कर निशानदेही भी करा दी थी
लेकिन उसके बाद भू माफिया ने चकरोड को जोत कर गन्ना,बो दिया है पीड़ित राहुल राणा ने एक प्रार्थना पत्र 19 मई 2022 में एसडीएम ऊन को दिया इसके उपरांत आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई राहुल राणा का कहना है
कि अधिकारी हमारी शिकायत पर कोई संज्ञान नही ले रहे है। और हमारी बात को दबाया जा रहा है। हल्का लेखपाल वह अन्य अधिकारी हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450



No comments:
Post a Comment