स्थानान्तरण /विशु राजा बनाए गए कैराना एसडीएम, कैराना। डीएम ने एसडीएम संदीप कुमार का स्थानांतरण करते हुए कैराना तहसील में विशु राजा को एसडीएम का कार्यभार सौंपा हैं।


डीएम जसजीत कौर ने 1 नवंबर 2021 को संदीप कुमार को कैराना एसडीएम का कार्यभार सौंपा था। उनके स्थान पर तैनात एसडीएम उद्भव त्रिपाठी को जिला मुख्यालय से अटैच कर दिया था। करीब 7 माह के कार्यकाल के बाद डीएम ने बुधवार को एसडीम संदीप कुमार का स्थानांतरण कर दिया। उनके स्थान पर ऊन तहसील में तैनात विशु राजा को कैराना का नया एसडीएम बनाया गया हैं। कैराना एसडीएम रहें संदीप कुमार को शामली न्यायिक एसडीएम बनाया गया हैं। बताया गया कि जल्द ही उनका प्रमोशन होने वाला हैं। बुधवार को नवनियुक्त एसडीएम ने कैराना तहसील में पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया। नवनियुक्त एसडीएम के सामने कैराना में वर्षों से चलने वाले अवैध डग्गामार वाहनों, अवैध बस टैक्सी स्टैंड बंद कराने, अवैध कब्जे हटवाने तथा रेहडी ठेली वालों के लिए व्यवस्था कराने सहित अन्य कई तरह की चुनौतियां सामने हैं।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment