तालाब की भूमि पर कब्जा करने वालों को नोटिस जारी, कब्जाधारियों में मची हलचल, नवाब तालाबः दस कब्जाधारियों को नोटिस किए जारी


कैराना। नगरपालिका प्रशासन ने ऐतिहासिक नवाब तालाब की भूमि पर मकानों में रहने वाले दस कब्जाधारियों को नोटिस जारी किए हैं। एक सप्ताह बाद ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा सकती है। गत 13 जून को मोहल्ला पीरजादगान/अफगानान में स्थित मुगलकालीन ऐतिहासिक नवाब तालाब की भूमि पर नगरपालिका प्रशासन पहुंचा था। जहां ईओ/एसडीएम मणि अरोड़ा ने बुलडोजर चलवाकर आंशिक निर्माण को तुड़वाया था।

जबकि मकानों में परिवारों के साथ निवास कर रहे कब्जाधारियों को सूचीबद्ध कराया गया था। मौके पर दो कब्जाधारियों के मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने हुए पाए गए थे। अब नगरपालिका प्रशासन ने दस कब्जाधारियों को नोटिस दिए हैं। नोटिस में एक सप्ताह का समय दिया गया है। इसके बाद नगरपालिका प्रशासन की ओर से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही भी की जा सकती है।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment