करण चौहान ने बताया क्षेत्र के नीमच जिला केंट महू रोड नाका नम्बर सात में पुलिस प्रसासन एवं स्थानीय निवासी व गो रक्षा समित का दल जानवरो के प्रति प्रेम और लगाव क्षेत्र में हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है । शनिवार को सुबह करण चौहान ने एक बार फिर अपनी दरियादिली दिखाते हुए कुवे में फसे बेजुबान की जान बचा कर पशुओं के प्रति अपने लगाव का परिचय दिया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह में फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित एक पुराने कुवे के ऊपर गाय
जाली में फस गई थी इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी मौके जिसपर तत्परता दिखाते हुए स्थानीय निवासी मौके पर पहुँचे और गौ रक्षा समिति दल की मदद से हाइड्रो से बाहर निकाला गाय को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे । लगभग 2 घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद लोगो को सफलता मिली और पुराने कुवे से गाय को बाहर निकाला जा सका । गो सेवा दल पशु चिकित्सक ने कराया इलाज
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment