लक्ष्य हासिल करने के लिए बच्चों को घर पर मिले उचित माहौल - पुलिस क्षेत्राधिकारी, लक्ष्य पाने के लिए जिद्दी होना पड़ेगा - प्रबंधक श्रीपाल आर्य


झिंझाना 31 मई। मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि अभिभावकों को बच्चों को अपने लक्ष्य के अनुरूप पढ़ने एवं बढ़ने के लिए माहौल देना चाहिए। प्रबंधक ने कहा कि लाइफ और टाइम दोनों हर किसी के पास एक समान है। समय खोया जा रहा है तो समझो जीवन खोया जा रहा है। इसलिए समय का सदुपयोग करें दुरुपयोग नहीं। नेशनल हाईवे पर स्थित एस डी एस पब्लिक स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी शामली जितेंद्र कुमार ने कहा कि बच्चा स्कूल में मात्र 6 घंटे रहकर शिक्षा ग्रहण करता है।

जबकि उसके पढ़ने एवं बढ़ने के लिए उसको घर का उचित माहौल भी मिलना चाहिए। स्कूल के प्रबंधक श्रीपाल आर्य ने बच्चों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्हें प्रेरित किया कि माता पिता एवं गुरु का सम्मान करने वालो की कामयाबी कोई रोक नहीं सकता। आर्य ने शिक्षक की महिमा को बताते हुए कहा , शिक्षक के बिना ये दुनिया क्या,

कुछ भी नहीं बस अंधकार यहां।

शत शत नमन उन गुरुओं को ,

जिनके कारण रोशन सारा जहां।।

उन्होंने कहा 

सारा जहां भी साथ दे तो और बात है।

आप जरा भी साथ दो तो और बात है।

वैसे तो लोग देख हम पर भी जलते हैं।

2- 4 गांव साथ दे तो कोई और बात है।।

प्रबंधक ने कहा इरादा पक्का होगा तो सफलता मिलेगी

कौन किसका इंतजार करता है।

जिन्हें यकीन है अपनी उड़ान पर।

परिंदा वही सफर पार करता है।।

  पुरस्कार वितरण समारोह में प्रधानाचार्य सतीश भटनागर ने कॉलेज की निरंतर होने वाली प्रगति रिपोर्ट पढ़ते हुए छात्रों को दी जा रही सुविधा एवं शिक्षाओं को बताया। समारोह का संचालन अध्यापिका श्रीमती मीनू ने किया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर शैक्षणिक सत्र एवं अन्य प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र - छात्राओं को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। समारोह में पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष मे उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्हें समाज का दर्पण एवं लोकतंत्र का मजबूत स्तम्भ बताया |


और उन्हें भी पुरस्कृत किया। समारोह में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा | कार्यक्रम में अभिभावक भी उपस्थित रहे। इन छात्र - छात्राओं को मिली ट्रॉफी एसडीएस कॉन्वेंट स्कूल में नर्सरी कक्षा में यश तोमर एवं समर प्रथम, आर्यन एवं, प्रत्युश द्वितीय एवं नवदीप तृतीय स्थान पर, कक्षा LKG में माज खान एवं आदित्य प्रथम, सिमरन प्रीत द्वितीय तथा अविक तृतीय स्थान पर रहे, कक्षा UKG में अभिजीत सरोहा प्रथम, अंशुल द्वितीय तथा देव तोमर तृतीय स्थान पर रहे, कक्षा प्रथम में अनिका सरोहा प्रथम, पंछी सरोहा द्वितीय तथा देव सरोहा तृतीय स्थान पर रहे,

कक्षा द्वितीय में सीरत कौर प्रथम, राधिका चौहान द्वितीय तथा दिव्य भारद्वाज तृतीय स्थान पर रहे, कक्षा तीन में ओजस पंवार प्रथम, वाणी द्वितीय तथा लक्ष्य तोमर तृतीय रहे, कक्षा चार में वरदान सरोहा प्रथम सूर्यांश अहलावत द्वितीय तथा सिमर प्रीत तृतीय स्थान पर रहे, कक्षा पांच में हिमांशी प्रथम, अवनी अवाना द्वितीय तथा अर्श प्रीत कौर तृतीय स्थान पर रहे, कक्षा छ: में जिया शर्मा प्रथम, केशव गर्ग द्वितीय एवं वंश अहलावत तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा सात में गरिमा अहलावत प्रथम, तन्वी द्वितीय एवं संस्कार तृतीय स्थान पर रहे, कक्षा आठ में काकुल कौशिक प्रथम, हरलीन कौर द्वितीय एवं शिवानी तोमर तृतीय स्थान पर रहे,

कक्षा नौ में कनक गर्ग प्रथम, शगुन द्वितीय एवं चेतन तृतीय स्थान पर रहे, कक्षा ग्यारह में साइंस वर्ग में ख़ुशी शर्मा प्रथम, युक्ति सरोहा द्वितीय एवं कमलदीप कौर तृतीय स्थान पर रहे कक्षा ग्यारह बायो ग्रुप में गुर नाज कौर प्रथम, लक्ष्य कांत द्वितीय तथा आर्यन सैनी तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा ग्यारह कला वर्ग में सलोनी चौहान प्रथम, नैना मित्तल द्वितीय एवं विशाखा रावल तृतीय स्थान पर रहे |

छात्र – छात्राओं के बहुमुखी विकास के लिए वर्ष भर में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताएं – जैसे हिंदी सुलेख प्रतियोगिता, अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता, ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता, दीया मेकिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, कविता पाठ प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं को पुलिस क्षेत्राधिकारी शामली जितेन्द्र कुमार , विद्यालय प्रबंधक श्रीपाल आर्य , एवं विद्यालय चेयरमैन लोकेश तोमर , अरुण सरोहा ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। प्रेम चन्द वर्मा

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment