निरंतर तत्पर सामाजिक संगठन के अध्यक्ष शमून उस्मानी के नेतृत्व में आधा दर्जन छात्रों ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर सीडीओ शंभूनाथ तिवारी को एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया कि कैराना की परिवहन व्यवस्था अत्यधिक बदहाल हैं। यहां की परिवहन व्यवस्था में सुधार का एकमात्र समाधान कैराना में रोडवेज डिपो की स्थापना कराई जाएं। नवनिर्मित रोडवेज बस स्टैंड पर बसों की अत्यधिक किल्लत रहती हैं। समय पर बसें नहीं मिलती। सबसे अधिक परेशानी छात्र छात्राओं को होती हैं। यदि किसी छात्र को दिल्ली मेरठ, देहरादून, रुड़की, हरिद्वार, चंडीगढ़ या पटियाला आदि शहरों में परीक्षा सेंटर पर जाना पड़ता हैं तो रोडवेज बस स्टैंड पर समय से बस नहीं मिलती। बस स्टैंड पर ना ही सही स्थान पर यात्री प्रतिक्षालय बनाया गया हैं और ना ही पीने हेतु शुद्ध पेयजल की मशीन लगी हैं। मुख्य द्वार पर परिवहन निगम का कोई बोर्ड भी नहीं हैं। कैराना में रोडवेज डिपो स्थापित कराने हेतु प्रशासन स्तर से शासन को एक प्रस्ताव बनाकर भेजने की मांग की। वहीं उन्होंने कांधला तिराहे पर लोक निर्माण विभाग की खाली पड़ी भूमि को परिवहन निगम को हस्तांतरित कराकर यहां पर रोडवेज डिपो की स्थापना कराने का भी सुझाव दिया। सीडीओ ने छात्रों को परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों व डीएम को लेटर भेजने का आश्वासन दिया। इस दौरान शैरम अंसारी, फरमान सिद्दीकी, कुर्रत मेहंदी, अजीम सिद्दीकी, शोएब अंसारी, शहजाद राणा, सलमान राही, अमजद व फैसल आदि मौजूद रहें।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment