समूह के प्रवक्ता अधिवक्ता गुलशन कौशिक द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार इस आयोजन के अंतर्गत न्यायालय परिसर के झंडा चौक पर सुबह लगभग साढ़े आठ बजे एक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया ।इस हवन यज्ञ में सम्मिलित हो कर आहुति समर्पित करने वाले प्रमुख रूप से राजकीय अधिकारी गुड़गांव जिला सैशन जज सूर्य प्रताप सिंह , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिल कौशिक , मनोज कुमार राना अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट , डाक्टर वीरेंद्र प्रसाद शर्मा न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय , उपस्थित रहे । इस हवन यज्ञ के बाद भगवान परशुराम जी की आरती गायन हुआ । इसके उपरांत भगवान परशुराम जी की प्रतिमा की पूजा की गई और आरती उतारी गई । इस अवसर पर गुड़गांव जिला बार एसोसिएशन के सचिव राहुल भारद्वाज को अधिवक्ताओं की ओर से एक फरसा प्रतीकात्मक तौ कर भेंट किया । अधिवक्ता समूह की ओर से यह फरसा वरिष्ठ अधिवक्ता सैनी प्रसाद शर्मा ने भेंट किया ।गुड़गांव बार एसोसिएशन के सचिव राहुल भारद्वाज ने अभिभूत होकर सभी अधिवक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करने के अपने वचन को दोहराया ।इस आयोजन में सक्रिय समाजसेवी और भाजपा नेता मुकेश शर्मा पहलवान और पार्षद अश्विनी शर्मा भी बिशेष आमंत्रित अतिथि रहे ।
उन्होंने ने उपस्थित सभी से अपने अपने निजी और सामाजिक दायित्वों की पूर्ति करने का अनुरोध किया जिससे कि हम सभी का सामाजिक जीवन और ज्यादा आसान हो सके ।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
इस के तुरंत बाद सामूहिक भोजन प्रसाद वितरण भंडारा आरंभ हो गया जिसमें कई हजार पुरूष और महिलाओं ने स्वाद लिया ।
इस आयोजन का कार्य भार सम्हाल रहे सक्रिय लोगों में प्रमुख अधिवक्ता कश्यप शर्मा के नेतृत्व में राजेन्द्र शर्मा , जितेंद्राचार्य कौशिक , गौरव वसिष्ठ साढराणा , सुमित शर्मा , मुकेश शर्मा , कुलदीप शर्मा , परविन्द्र कौशिक , राहुल शर्मा रहे ।
अधिवक्ता जीतेन्द्र कुमार कौशिक ने आयोजकों की ओर से समारोह में उपस्थित सभी महानुभावों को आभार व्यक्त किया ।
No comments:
Post a Comment